WhatsApp पर चुपके-चुपके कौन देख रहा है आपकी DP, इस ट्रिक से लगाइए पता

नई दिल्ली: अगर आप वाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं और ये जानना चाहते हैं कि आखिर वो कौन से लोग हैं जो आपकी वाट्सऐप पिक्चर को चोरी छुपे देखते हैं. ऐसे में आइए आपको वो आसान सी ट्रिक बताते हैं जिससे आप बड़ी आसानी से चुटकियों में ऐसा करने वालों का नाम और नंबर जान सकते हैं.

1/5

पहचान कौन?

अगर कोई चोरी-चोरी आपकी डीपी को देख रहा है तो भला हम क्या कर सकते हैं, ये वो सवाल है जो कभी न कभी आपके दिमाग में भी आया होगा. परिचितों के अलावा अगर कोई और भी इस तरह चोरी-चोरी नजर रख रहा है तो आप इस ट्रिक से उसका पता लगा सकते हैं.

2/5

करना होगा ये काम

कौन-कौन आपकी वाट्सऐप प्रोफाइल फोटो देख रहा है. ये जानने के लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप डाउनलोड करना होगा. प्ले-स्टोर से WhatsApp- Who Viewed Me या फिर Whats Tracker ऐप डाउनलोड करना होगा. वहीं इसके साथ 1mobile market को भी डाउनलोड करना होगा. वो इसलिए क्योंकि इसके बिना Who Viewed Me ऐप डाउनलोड नहीं होगा. 

3/5

यूं होगा खुलासा

इंस्टॉल होने के बाद WhatsApp- Who Viewed Me ऐप ऐसे लोगों की लिस्ट निकालेगा जो आपकी वाट्सऐप प्रोफाइल फोटो देखते हैं, लेकिन आपको पता नहीं लगने देते. 

4/5

जरा ध्यान दें!

हालांकि ये ऐप आपके फोन के लिए कितना सेफ है. इसको लेकर फिलहाल कोई अधिकृत जानकारी नहीं है. फिर भी ये ऐप आप अपने रिस्क पर डाउनलोड करके ये ट्रिक ट्राइ कर सकते हैं.

 

5/5

सामने आएगी सूची

ऐप के तहत सामने आई सूची में आपको सिर्फ उन लोगों के बारे में पता लग सकेगा जिन्होंने पिछले 24 घंटे के भीतर आपकी प्रोफाइल पिक (Profile Pic) देखी होगी. ऐप आपके सामने Contact कैटेगरी रखेगा जहां आप अपनी फोटो को चोरी-छिपे देखने वालों की लिस्ट देख सकते हैं. 

(सांकेतिक तस्वीर)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link