भारत में कोई भी मोबाइल नंबर 10 डिजिट का ही क्यों होता है? जानें इसका असली कारण

Mobile Number: भागमभाग भरी जिंदगी में मोबाइल फोन होना हरेक व्यक्ति के लिए जरूरी चीज हो गया है. जिस दिन फोन खराब हो जाए या नेट बंद हो जाए, उस दिन ऐसा लगता है कि जैसे जिंदगी में कुछ मिसिंग हो गया हो.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 21 Dec 2021-5:09 pm,
1/5

देश में 10 डिजिट के ही मोबाइल नंबर क्यों?

क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे देश में मोबाइल नंबर (Mobile Number) 10 डिजिट (Digit) का ही क्यों होता है? यह नंबर 8, 9 या 11, 12 का क्यों नहीं होता. आखिरकार क्या वजह रही कि सरकार ने इसे 10 डिजिट का ही क्यों रखा. आज हम आपको विस्तार में इसका कारण बताएंगे. 

2/5

National Numbering Plan है वजह

भारत में 10 डिजिट के मोबाइल नंबर करने के पीछे सरकार का National Numbering Plan है. सरकार ने देश की विशाल आबादी और कई दूसरे कारकों को ध्यान में रखते हुए यह प्लान लागू किया. जिससे देश के हरेक मोबाइल फोन यूजर को अपना एक यूनीक मोबाइल नंबर मिल सके.

3/5

शुरुआत में रखी गई 9 डिजिट की नंबर सीरीज

जानकारी के मुताबिक अगर देश में एक ही डिजिट (Digit) के नंबर रखे जाते तो केवल 10 लोगों को ही नंबर मिलते. 2 डिजिट का नंबर रखने पर 100 और और 3 डिजिट का रखने पर 1 हजार लोगों ही यूनीक मोबाइल नंबर मिल पाते. वहीं 4 डिजिट रखने पर 10 हजार, 5 डिजिट रखने पर 1 लाख लोगों को नंबर मिल पाते. ऐसे में देश की बड़ी आबादी को देखते हुए सरकार ने 9 डिजिट की नंबर सीरीज शुरू करने का फैसला किया. 

4/5

बदलकर 10 डिजिट में हुए मोबाइल नंबर

देश में 9 डिजिट (Digit) की नंबर सीरीज कई सालों तक चलती रही. उस दौरान देश में लोगों के नंबर 9 डिजिट के होते थे. बाद में सरकार ने आबादी में बढ़ोतरी को देखते हुए इसमें बदलाव का फैसला किया गया. इसके बाद उन नंबरों को 10 डिजिट वाली कर दिया गया. ऐसा करने से देश में 1 हजार करोड़ फोन नंबर तैयार हो सकते हैं. 

5/5

भविष्य में 11 डिजिट के होंगे नंबर?

देश में जिस हिसाब से आबादी बढ़ रही है. उसमें 10 डिजिट (Digit) भी कम पड़ सकती है. ऐसे में आने वाले वक्त में सरकार मौजूदा डिजिट में बदलाव कर उसे 11 डिजिट वाली कर सकती है. हालांकि फिलहाल TRAI ने ऐसी किसी घोषणा से इनकार किया है और कहा है कि देश में मौजूदा जरूरतों के लिहाज से 10 डिजिट पर्याप्त है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link