Big Discount on iPhone 12: Trade In से मिल सकता है 63,000 रुपये का Discount

इस ऑफर में Apple लगभग सभी iPhone मॉड्ल्स पर ट्रेड इन का फायदा देती है. लेकिन साथ में कंपनी सैमसंग (Samsung) समेत कुछ एड्रॉयड फोन्स (Android Phones) पर भी Trade In की सुविधा देती है.

Dec 11, 2020, 07:40 AM IST
1/5

Apple देती है Trade In की सुविधा

iPhone 12 खरीदने वालों को Apple खास Trade In की सुविधा दे रही है. ये एक तरह का एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) ही है. इसमें कंपनी अपने पुराने iPhone मॉडल वापस लेकर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर करती है. 

 

2/5

iPhone और एड्रॉयड यूजर्स उठा सकते हैं फायदा

इस ऑफर में एप्पल लगभग सभी iPhone मॉड्ल्स पर ट्रेड इन का फायदा देती है. लेकिन साथ में कंपनी सैमसंग (Samsung) समेत कुछ एड्रॉयड फोन्स (Android Phones) पर भी Trade In की सुविधा देती है.

 

3/5

बेहद कम दाम पर मिल सकता है iPhone 12

एप्पल ने अपनी वेबसाइट में iPhone 12 को दो अलग तरह से डिफाइन किया हुआ है. ट्रेड इन के तहत हर iPhone 12 की कीमत अलग है. जबकि नॉर्मल प्राइस भी अलग है. 

 

4/5

जानें कौन से मॉडल पर कितना डिस्काउंट

iPhone 11 Pro Max -- अधिकतम 63,000 रुपये डिस्काउंट iPhone 11 Pro – अधिकतम 60,000 रुपये डिस्काउंट iPhone 11 – अधिकतम  37,000 रुपये डिस्काउंट iPhone XS Max – अधिकतम 35,000 रुपये डिस्काउंट iPhone XS – अधिकतम  34,000 रुपये डिस्काउंट iPhone XR – अधिकतम  24,000 रुपये डिस्काउंट iPhone X --  अधिकतम 28,000 रुपये डिस्काउंट

5/5

इन एड्रॉयड फोन्स पर भी मिल रहा डिस्काउंट

Samsung Galaxy S10 Plus – अधिकतम  29,765 रुपये डिस्काउंट Samsung Galaxy S10e – अधिकतम 19,650 रुपये डिस्काउंट Samsung Galaxy Note 10 Plus – अधिकतम 36,230 रुपये डिस्काउंट OnePlus 7 – अधिकतम 15,655 रुपये डिस्काउंट OnePlus 7T – अधिकतम 19,170 रुपये डिस्काउंट OnePlus 6T – अधिकतम 14,850 रुपये डिस्काउंट

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link