YouTube Ad Blocker: Video देखते वक्त Ads करते हैं परेशान? इस तरीके से चुटकियों में मिलेगा छुटकारा

How To Block Ads On Youtube: YouTube दुनिया का सबसे पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म है. यहां यूजर को हर तरह के वीडियो मिल जाते हैं. यूट्यूब पर वीडियो देखते वक्त सबसे ज्यादा परेशान करते हैं बीच में आने वाले अनचाहे विज्ञापन. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आपके लिए एक ऐसी तरकीब लाए हैं जिसके जरिए YouTube वीडियोज के बीच में आने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस ट्रिक को.

1/5

सर्च करें Adblocker Extension Chrome

सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में गूगल क्रोम को ओपन करना होगा. इसके बाद Adblocker Extension Chrome सर्च करें. अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें आपको AdBlock — best ad blocker – Google Chrome दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें.

2/5

इस फाइल को करें Install

इसके बाद फिर से एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें Add to Chrome लिखा नजर आएगा. इस पर क्लिक कर दें. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो एक फाइल डाउनलोड हो जाएगी. फिर इंस्टॉल भी अपने आप हो जाएगी. अगर ऐसा न हो तो इसे खुद से ही इंस्टॉल कर लें.

3/5

गूगल क्रोम के URL दिखेंगी ये चीज

जब यह प्रोसेस पूरा हो जाए तो क्रोम को बंद कर दें. इसके बाद फिर इसे ओपन करें. फिर गूगल क्रोम के URL बार को जब आप देखेंगे तो आपको एक Extension दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें. 

4/5

Best ad blocker को करें ब्लॉक

यहां AdBlock-best ad blocker दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें. ऐसा करने पर YouTube में आने वाले विज्ञापन ब्लॉक हो जाएंगे.  आप बिना किसी रुकावट के वीडियोज देख पाएंगे.

5/5

ले सकते हैं YouTube Subscription

इसमें यूजर्स YouTube Subscription ले सकते हैं. जिससे आपको एड नहीं दिखेंगे. अगर आपको 1 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना है तो आपको 139 रुपये खर्च करने होंगे. 3 महीने के लिए 399 रुपये और 12 महीने के लिए 1,290 रुपये खर्च करने होंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link