TikTok की शोहरत, इंस्टा की Reel को पछाड़ेगा YouTube, लॉन्च किया Shorts फीचर

टिकटॉक (TikTok) और इंस्टा रील (Insta Reel) के बाद अब दुनिया के सबसे बड़े यूजर जेनरेटेड वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) ने शॉर्ट वीडियो (Short Video) की दुनिया में कदम रख दिया है. अब यूजर्स 15 सेकंड्स का वीडियो भी यूट्यूब पर शेयर कर सकेंगे. यूट्यूब का ये कदम शॉर्ट वीडियो बनाने वाले सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

पुलकित मित्तल Tue, 23 Mar 2021-12:43 am,
1/4

YouTube ऐप को करना होगा अपडेट

YouTube Shorts का यूज करने के लिए आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. बल्कि, यह उसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. सिर्फ आपको प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर से यूट्यूब ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा. 

2/4

दो तरह के वीडियो कर सकेंगे अपलोड

कंपनी के अनुसार, यूट्यूब शॉर्ट्स पर दो तरह के वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं. पहला, कैमरा टूल्स का इस्तेमाल कर 15 सेकेंड का वीडियो बनाकर शेयर करना है. जबकि दूसरा, 60 सेकंड्स तक के वर्टिकल वीडियो अपलोड कर उनके टाइटल और डिस्क्रिप्शन में #Shorts लिखना है.

3/4

कहां देख सकेंगे वीडियो

यूजर्स वीडियो अपलोड करने के बाद उन्हें होम पेज पर बने शॉर्ट्स वीडियो शेल्फ में देख सकेंगे. यह यूट्यूब ऐप में और भी कई जगहों पर दिखेंगे. लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पता कैसे करें कि हमें शॉर्ट्स कैमरा अपडेट मिला है या नहीं?  इसके लिए YouTube ओपन करें. इसके बाद '+' आइकन दबाएं. अगर आपको 'शॉर्ट्स वीडियो बनाएं' दिखता है, तो इसका मतलब कि आपके पास शॉर्ट्स कैमरे का एक्सेस है वरना नहीं.

4/4

यूट्यूब का फीचर बाकी कंपनियों के लिए चुनौती

रिपोर्ट्स के अनुसार, आज करीब 60 करोड़ भारतीयों के पास एंड्रॉएड स्मार्टफोन है, और उनमें यूट्यूब इन-बिल्ट है. ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि ये आंकड़ा अगले साल तक 75 करोड़ को पार कर सकता है. यानी देखा जाए तो यूट्यूब के यूजर्स इंस्टाग्राम के 10 करोड़ एक्टिव यूजर्स से कई गुना ज्यादा है. आप इसी से यूट्यूब की मार्केट पोजीशन और बिजनेस का अंदाजा लगा सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link