ZEE5 का जबर्दस्त Subscription Offer, मौका सिर्फ इतने दिनों के लिए

अगर आपने अभी तक महंगा समझकर ZEE5 का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है तो एक बार इस खबर को पढ़ लें. अब आप ZEE5 को आधी कीमत में खरीद सकते हैं. ZEE5 अपनी तीसरी Anniversary के मौके पर ग्राहकों को लुभाने के लिए नया ऑफर लेकर आया है. (फोटो: Freepik)

1/5

50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा

टेक साइट telecomtalk के मुताबिक ZEE5 ने अपने वार्षिक सब्सक्रिप्शन (Annual Subscription) की कीमत घटा दी है. अब आपको एक साल का ZEE5 सब्सक्रिप्शन मात्र 499 रुपये में मिल रहा है. पहले एक साल के सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 999 रुपये देने पड़ते थे.

2/5

लिमिटेड समय के लिए है ये ऑफर

प्राप्त जानकारी के अनुसार अगर आप ZEE5 का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो यही सबसे सही समय है. क्योंकि ये ऑफर सीमित समय के लिए है. 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सब्सक्रिप्शन सिर्फ 28 फरवरी तक ही लिया जा सकता है. मार्च से साल भर के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको दोबारा 999 रुपये देने होंगे.

3/5

बिना ऑफर के भी लिया जा सकता है सब्सक्रिप्शन

रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप ZEE5 का साल भर का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं तो दूसरे प्लान्स भी मौजूद हैं. आप 99 रुपये में एक महीने का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इसके अलावा 299 रुपये में तीन महीने तक ZEE5 का मजा लिया जा सकता है.

4/5

एयरटेल और वी के साथ मिल रहा है मुफ्त सब्सक्रिप्शन

बताते चलें कि अगर आप फिलहाल ZEE5 का सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदना चाहते तो आप इस OTT का मजा एयरटेल (Airtel) रिचार्ज से भी ले सकते हैं. एयरटेल अपने 289 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ ZEE5 का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही है. इसके अलावा आप Vi (Vodafone- Idea) के कई प्रीपेड रिचार्ज के साथ भी फ्री में ZEE5 का मजा ले सकते हैं. 

5/5

नए मूवीज और सीरीज होंगे लॉन्च

ZEE5 ने बताया है कि आने वाले दिनों में कई नई फिल्में और वेब सीरीज लॉन्च होंगे. बताते चलें कि पिछले महीने भी ZEE5 तीन नए मूवीज रिलीज किए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link