वाह! Zoom के इन फीचर्स से मीटिंग को बनाए परफेक्ट, लोग भी मांगेंगे Tips
Video Conferencing के मामले में Zoom का इस्तेमाल काफी किया जाता है. बीते कुछ समय में zoom ने कुछ नए टूल जोड़े है जो आपकी मीटिंग को परफेक्ट बना देते हैं. इन एप के माध्यम से मीटिंग की सारी जरुरतें पूरी हो सकना संभव हुआ है. आइए जानते हैं इन टूल्स के बारे में.
Vanishing Pen
जब आप Vanishing Pen से किसी टेक्सट या ऑब्जेक्ट को हाईलाइट करेंगे तो कुछ टाइम के बाद हाईलाइट अपने आप डिलीट हो जाएगा. इससे आप मीटिंग में लोगों पर फोकस कर पाएंगे. आपको बार-बार हाईलाइट को डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
वॉइट बोर्ड ऑटो शेप
मीटिंग के दौरान आपको कई बार ट्राइंगेल या स्क्वायर बनाने की जरुरत आ पड़ती है. ऐसे में पहले वह टेढ़े-मेढ़े बन जाते हैं. वॉइट बोर्ड ऑटो शेप फीचर से अब कोई भी आकृति बेढ़ंगी नहीं बनेगी. वॉइट बोर्ड ऑटो शेप पर क्लिक करें. इसके बाद आपको ऑप्शन दिखाई देंगे. फिर स्मॉर्ट रिकगनिशन पर क्लिक करें. अब आप जो बनाएंगे मीटिंग के लोगों के साथ शेयर होगा.
इमोजी का भी है फीचर
Zoom में इमोजी का फीचर भी है. इसमें आप अपने इमोजी के लिए स्क्रीन टोन को भी सेलेक्ट कर सकते हैं. लार्जर अकाउंट के लिए फुल इमोजी सेट एडमिन और अकाउंट ओनर को एनेबल करना होगा.
Immersive View फीचर
इमर्सिव व्यू फीचर से वीडियो कॉलिंग एक्स्पीरिएंस बेहतर हो जाएगा. Zoom के इस नए फीचर के तहत सिंगल वर्चुअल बैकग्राउंड में 25 लोग शामिल हो सकेंगे. देखने में ऐसा लगेगा कि लोग एक साथ ही बैठे हैं. वर्चुअल बैकग्राउंड का फीचर तो पहले भी था, लेकिन ये इंडिविजुअल था यानी हर यूजर अपना अपना बैकग्राउंड बदल सकता था. Zoom Web पोर्टल में साइन करे के बाद नेविगेशन मेन्यू में जाना है. यहां अकाउंट मैनेजमेंट पर क्लिक करना है और इसके बाद अकाउंट सेटिंग्स में जाना है. यहां मीटिंग टैप के अंदर Meedting सेक्शन होगा. यहां से ही आपको इमर्सिव व्यू का ऑप्शन मिलेगा. इसे इनेबल करना है
कम लाइट की परेशानी न होगी
जहां से आप वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हैं कई बार वहां कम लाइट की दिक्कत होती है. अब जूम ने इसका समाधान निकाला है. इसमें ज्यादा रोशनी करने वाला ऑप्शन डाला गया है, जिससे स्क्रीन ज्यादा ब्राइट हो जाएगी. इसके लिए आप वीडियो सेटिंग में जाकर ‘Adjust for low light’ पर क्लिक करें. कई बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान पंखे, बारिश या किसी दूसरी चीज की आवाज डिस्टर्ब करती है. इसे दूर करने के लिए जूम में अब नाइस कैंसिलेशन का ऑप्शन आ गया है.