POCO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Poco X5 Pro 5G है. फोन डॉल्बी विजन, स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट, 67W फास्ट चार्जर, स्टीरियो स्पीकर और बहुत कुछ के साथ AMOLED डिस्प्ले प्रदान करता है. फोन की कीमत भी काफी कम है. वहीं डिजाइन की बात करें तो यह काफी स्टाइलिश है. आइए जानते हैं Poco X5 Pro 5G की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Poco X5 Pro Price In India


Poco X5 Pro को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है तो वहीं 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है. ICICI बैंक कार्ड पर ग्राहक को 2 हजार रुपये का ऑफ दिया जाएगा. यानी फोन की कीमत घटकर 20,999 रुपये हो जाएगी. फोन की सेल 13 फरवरी से शुरू होगी. 


Poco X5 Pro Specifications


Poco X5 Pro पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है. फोन में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह पोको का सबसे पतला फोन है. फोन को तीन कलर (पीला, काला और नीला) में लॉन्च किया गया है. इस फोन में IP53 रेटिंग भी है और स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्टेड है.


Poco X5 Pro Battery


Poco X5 Pro क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट द्वारा संचालित होता है. कंपनी का कहना है कि यह हाल ही में लॉन्च हुए Realme 10 Pro+ के अंदर पाए गए MediaTek Dimensity 1080 SoC से तेज है. फोन में 67W फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. इसमें 5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. 


Poco X5 Pro Camera


Poco X5 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस है. वहीं सामने की तरफ 16MP का सेंसर मिलता है.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं