कई लीक्स और रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद POCO ने अपना बजट 5G Smartphone लॉन्च किया है, जिसका नाम Poco M6 5G है. 15 हजार के सेगमेंट में यह फोन रियलमी, लावा और रेडमी कंपनियों के फोन को कॉम्पिटीशन देगा. कंपनी ने इस फोन को 'अब तक का सबसे किफायती 5जी फोन' के तौर पर पेश किया है. आइए जानते हैं Poco M6 5G की कीमत और फीचर्स... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Poco M6 Specifications


पोको M6 एक नया 5G स्मार्टफोन है जो पावरफुल परफॉर्मेंस और किफायती कीमत प्रदान करता है. यह MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट द्वारा संचालित है, जो एंटुटु बेंचमार्क पर 4,28,000 का स्कोर प्राप्त करता है. पोको M6 में 6.74-इंच का Full HD+ डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास द्वारा संरक्षित है.


Poco M6 Battery


पोको M6 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है. यह बजट स्मार्टफोन 8GB वर्चुअल रैम के सपोर्ट के साथ भी आता है, जिसे कंपनी "टर्बो रैम" कह रही है. पोको M6 में 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप है. कॉर्नर में फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉटरड्रॉप डिजाइन है.  पोको M6 5G में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जो पूरे दिन चलने में सक्षम है. यह बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, जिससे आप इसे जल्दी से रिचार्ज कर सकते हैं.


Poco M6 5G price


पोको M6 तीन स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध है:


4GB रैम/128GB स्टोरेज - ₹10,499
6GB रैम/128GB स्टोरेज - ₹11,499
8GB रैम/256GB स्टोरेज - ₹13,499


इसके अलावा आपको ICICI बैंक के कार्ड्स पर हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यानी बेस प्राइज 9,499 रुपये हो जाएगी.