AC का मजा सिर्फ 500 रुपये में! एक गिलास पानी से मिलेगी कश्मीर जैसी ठंडक; बिजली बिल भी न के बराबर
मार्केट में एक बेहद ही दमदार AC आता है जो अब तक के किसी भी एयर कंडीशनर से साइज में काफी छोटा है. आइए जानते हैं इस पोर्टेबल एयर कंडीशन के बारे में...
Portable AC: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. दोपहर में तेज गर्मी पड़ने लगी है. घरों में पंखे, एसी और कूलर चालू हो गया है. लेकिन हर जगह ठंडी हवा मिल पाना मुश्किल हो जाता है. किचन में काम हो या फिर कोई घर का कॉर्नर हो. वहां हवा मिलना मुश्किल हो जाता है. मार्केट में एक बेहद ही दमदार AC आता है जो अब तक के किसी भी एयर कंडीशनर से साइज में काफी छोटा है. आइए जानते हैं इस पोर्टेबल एयर कंडीशन के बारे में...
अगर आप कम बिजली में ज्यादा गवा देने वाले पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस की तलाश में हैं, तो यह पोर्टेबल कूलिंग एसी शानदार ऑप्शन हो सकता है. कम कीमत वाले इस पोर्टेबल मिनी कूलर कुछ ही मिनट में कमरे को ठंडा कर सकता है. आज हम आपको इस सस्ते और शानदार पोर्टेबल कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं...
Portable Mini AC
पढ़ाई करते वक्त या फिर काम करते वक्त यह मिनी ऐसी बेस्ट साबित हो सकता है. इसको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीदा जा सकता है. कीमत की शुरुआत 500 से शुरू होती है और 2 हजार रुपये तक जाती है. अलग-अलग डिजाइन में इसको खरीदा जा सकता है. कीमत की शुरुआत 500 से कम से शुरू होती है और 2 हजार रुपये तक जाती है. इसको अलग-अलग डिजाइन और शेप में खरीदा जा सकता है.
कैसे करेगा काम
इस के लिए आपको ड्राय आइस या फिर पानी का इस्तेमाल करना होगा. इसके जरिए ही यह कूलिंग देगा. स्टडी टेबल या फिर ऑफिस टेबल पर काम करने वालों के लिए शानदार डिवाइस साबित हो सकता है.