Portabl Printer: अगर आपको दिन में कई बार डॉक्युमेंट प्रिंट करने की जरूरत पड़ती है और आपको इसके लिए बार-बार नजदीकी प्रिंटिंग शॉप पर जाना पड़ता है तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. दरअसल मार्केट में एक ऐसा प्रिंटर आ गया है जो आपकी पॉकेट में फिट हो जाता है. वैसे तो आपने कई सारे प्रिंटर देखे होंगे लेकिन ये वाला प्रिंटर अलग है और उसके पीछे वजह है इसका साइज और इसके फीचर्स, दरअसल ये एक पोर्टेबल प्रिंटर है जो आकार में किसी स्मार्टफोन जितना है लेकिन इसका काम बड़े वाले प्रिंटर की तरह ही प्रिंटिंग करना है और ये पूरी तरह से वायरलेस है ऐसे में बिना तार और बिजली के आप अपने डॉक्युमेंट्स को प्रिंट कर सकते हैं. अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो अब हम आपको इसके बारे में बताने जा आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


कौन सा है ये प्रिंटर और क्या है खासियत 


जिस प्रिंटर के बारे में आज हम आपसे बात कर रहे हैं उसका नाम Sanyipace Portable Printer, Mini Pocket Wireless Bluetooth Thermal Printers है. ये अमेजन पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है. ये प्रिंटर देखने में किसी खिलौने की तरह नजर आता है. हालांकि ये काफी तेजी से प्रिंटिंग करता है और यूजर्स को पलक झपकते ही अपने डॉक्युमेंट प्रिंट होकर मिल जाते हैं. ये सब इतनी तेजी से होता है कि आपका काम नहीं रुकता है. दरअसल ये एक ब्लूटूथ कनेक्टेड पॉकेट प्रिंटर है जिसे आप स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और फिर ऐप की मदद से इसे कमांड दे सकते हैं और प्रिंटिंग करवा सकते हैं. 


ये प्रिंटर ब्लूटूथ 4.0 के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें एक 1000 mAH की बैटरी मिल जाती है जिसकी मदद से आप कई बार प्रिंटिंग कर सकते हैं और उसके बाद भी इसकी बैटरी सुरक्षित रहती है. आपको बता दें कि कंपनी का जो दावा है उसके अनुसार आप पूरे 15 घंटों तक इसका इस्तेमाल करके प्रिंटिंग कर सकते हैं.