गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और तपती धूप काफी परेशान करने लगी है. इस मौसम में कोई काम रोका नहीं जा सकता है. लेकिन चिलचिलाती गर्मी से बचा जरूर जा सकता है. हम आपको एक ऐसे चलते-फिरते फ्रिज (Portable Fridge) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप 1,500 रुपये से भी कम में अपने घर लेकर आ सकते हैं. जरा से पानी से आपका पूरा कमरा ठंडा हो जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कम कीमत में खरीदें ये Portable Fridge


मार्केट में कई तरह के पोर्टेबल फ्रिज मिल जाते हैं. एक नए तरीके का फ्रिज भी आने लगा है, जिसको स्मार्ट कम मिनी कार रेफरीजरेटर का जाता है. ये छोटा-सा फ्रिज 500 एमएल की कपैसिटी के साथ आता है और इसमें आप अपने ड्रिंक को चुकटियों में ठंडा और गर्म भी कर सकते हैं. इसकी कीमत तो वैसे 3,999 रुपये है, लेकिन अमेजन से इसे 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर पूरे 63 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. बैंक ऑफर्स के साथ इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है.


ऐसे करता है काम


ये फ्रिज केवल 12V की पावर पर काम करता है और इसे आसानी से किसी भी गाड़ी में पावर सोर्स में लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस मिनी फ्रिज से आप अपनी ड्रिंक को ठंडा और गर्म, दोनों कर सकते हैं.


करेगा दो काम


यह एक स्मार्ट कप है, जहां आपकी ड्रिंक को +/- 5 डिग्री तक कूल कर सकता है वहीं 55 डिग्री तक हीट भी कर सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Semiconductor Peltier तकनीक के कारण ही ये फ्रिज आपकी ड्रिंक्स को ठंडा और गर्म, दोनों ही कर सकता है. ठंडे पानी के लिए नीली LED लाइट दिखती है और गर्म पानी के लिए लाल LED लाइट मिलती है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे