फिल्म "पुष्पा 2: द रूल" के टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के टिकट बुकिंग के कई रिकॉर्ड टूट गए हैं. दिल्ली, मुंबई, पटना, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में इस फिल्म के टिकट की कीमत 1800 रुपये तक हो सकती है, लेकिन आप 100 रुपये से कम में भी टिकट खरीद सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Book My Show  


आप Book My Show ऐप या वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. आप 2D, 3D, IMAX और कई और फॉर्मेट में टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट की कीमत शो के समय और फॉर्मेट के हिसाब से अलग-अलग होती है. कुछ बैंकों के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 50% तक का डिस्काउंट मिल सकता है.


Paytm 


आप Paytm ऐप पर भी टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आप Axis Bank My Zone क्रेडिट कार्ड से दो टिकट बुक करते हैं, तो आपको एक टिकट मुफ्त मिलेगा.


PVR


आप PVR ऐप या वेबसाइट पर भी टिकट बुक कर सकते हैं. दिल्ली और मुंबई के कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में टिकट 100 रुपये के आसपास मिल जाते हैं. दिल्ली के करोल बाग में तो 70 रुपये में भी टिकट मिल जाते हैं.


District App  


Zomato के District ऐप पर भी आपको अच्छे ऑफर्स मिल सकते हैं. अगर आप Blinkit से 999 रुपये से ज्यादा का सामान मंगवाते हैं, तो आपको 200 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जिसे आप फिल्म के टिकट खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.