BT Smartwatch: RAPZ BRAND LLP ने मार्केट में दो धमाकेदार प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है, इन प्रोडक्ट्स में Active Twist BT Calling Smart Watch और Pods Pro + Limited Edition शामिल हैं. दोनों ही प्रोडक्ट्स डेली लाइफ में इस्तेमाल करने के लिए तैयार किए गए हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आएंगे. इन प्रोडक्ट्स को ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है साथ ही इनकी कीमत को भी कम रखा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेसिफिकेशन और फीचर 


Pods Pro + Limited Edition, टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स के साथ ग्राहकों को टच कंट्रोल और एक ऑटो-पेयरिंग फीचर के लिए बीटी 5.3 सपोर्ट दिया गया है, संगीत प्रेमियों के लिए ये एक गेम-चेंजर प्रोडक्ट है. ये ईयरबड्स ऑटो-पेयरिंग फ़ंक्शन के साथ आते हैं, ऐसे में आपको अपने डिवाइस के साथ कनेक्ट करने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. तेज और सुविधाजनक चार्जिंग के लिए लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट और एक बार चार्ज करने पर प्रभावशाली 16 घंटे के प्लेटाइम के साथ, ये ईयरबड आपकी म्यूजिक जर्नी को और भी ज्यादा हैरतअंगेज बनाते हैं. 


Rapz Active Twist BT Calling Smartwatch एक्टिव ट्विस्ट, एक दमदार 1.96-इंच टीएफटी कलर फुल लेमिनेशन डिस्प्ले के साथ आती है. ये एक दमदार ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्ट वॉच है जो आपकी फिटनेस का ध्यान तो रखती ही है साथ ही साथ आपको एक ट्रेंडी लुक भी देती है जो यूजर्स को काफी पसंद आएगा. इसका स्ट्रैप भी काफी ट्रेंडिंग है और स्वेटप्रूफ है जिससे आप इसे घंटों तक कैरी कर सकते हैं. स्मार्टवॉच को वॉटर रेजिस्टेंट बनाने के लिए इसमें IP67 रेटिंग मिलती है जिससे बारिश के दौरान पानी के सम्पर्क में आने पर भी ये खराब नहीं होती है. इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर और आपके वर्कआउट को ट्रैक करने के लिए एक स्पोर्ट्स मोड शामिल है. ये स्मार्टवॉच 2-पिन मैग्नेटिक चार्जर के साथ आती है. Rapz एक्टिव ट्विस्ट बीटी कॉलिंग स्मार्टवॉच 2,499 रुपये में और पॉड्स प्रो + लिमिटेड संस्करण 1,499 रुपये में लॉन्च किया गया है.