इस साल के अंत तक Apple भारत में अपनी चौथी iPhone असेंबली यूनिट खोलेगी. बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple की मुख्य कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Tata Electronics नवंबर से प्रोडक्शन शुरू करेगी. तमिलनाडु के होसुर में स्थित यह फैक्ट्री ताइवान की ईएमएस प्लेयर विस्ट्रॉन की यूनिट खरीदने के बाद Tata Electronics के लिए दूसरा iPhone असेंबली प्लांट होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा ने किए 6 हजार करोड़ इन्वेस्ट


टीओआई की रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि '250 एकड़ के प्लांट से आईफोन लॉन्च करने की तैयारियां जोरों पर हैं, जहां तीन साल पहले Tata ने एक कंपोनेंट फैक्ट्री लगाई थी.' रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Electronics प्लांट में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस फैक्ट्री में ज्यादातर महिलाओं सहित 50,000 कर्मचारी काम कर सकते हैं.


चीन को मिली बड़ी चोट


नए प्लांट से Apple को अपनी सप्लाई चेन को स्थानीय बनाने और Tata के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करने में मदद मिलेगी. Apple भारत, थाईलैंड, मलेशिया और अन्य जगहों पर असेंबली और कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स के साथ काम करके चीन से अपने ऑपरेशन को विविधता दे रहा है. भारत में आईफोन प्रोडक्शन से चीन को बड़ी चोट मिली है, क्योंकि कुछ सालों पहले तक चीन में आईफोन बनने का काम तेजी पर था.


2017 में शुरू हुआ था आईफोन प्रोडक्शन


भारत में Apple का iPhone प्रोडक्शन 2017 में शुरू हुआ था. इसके निर्माता Foxconn ने चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर में iPhone SE की असेंबली शुरू की थी. बाद के वर्षों में, सभी लेटेस्ट iPhone मॉडल 'मेड-इन-इंडिया' थे और यहां तक कि Apple के तीन कॉन्ट्रैक्ट पार्टनर - फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन द्वारा निर्यात किए गए थे. विस्ट्रॉन की फैसिलिटी को आखिरकार पिछले साल अक्टूबर में Tata ग्रुप ने 125 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था. तब से, क्यूपर्टिनो स्थित दिग्गज चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए स्थानीय विक्रेताओं का एक नेटवर्क बनाकर अपने पारिस्थितिकी तंत्र को गहरा कर रहा है.