Meta Smart Glass: रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए जाना जाता है. अब ये और भी ज्यादा बेहतर हो सकते हैं. खबरों के मुताबिक मेटा कंपनी अब रे-बैन स्मार्ट ग्लास में यूजर्स को डिस्प्ले भी शामिल कर सकती है. आपको बता दें कि मेटा के स्मार्ट ग्लास लंब समय से यूजर्स के बीच पॉपुलर रहे हैं. लेकिन, अब अब सैमसंग और गूगल जैसी कंपनियां एआई-पावर्ड फीचर्स वाले स्मार्ट ग्लास लाने की योजना बना रही हैं. इसी को देखते हुए मेटा अपने रे-बैन को बेहतर बनाने और नए फीचर्स जोड़ने के बारे में सोच रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2025 में आएंगे नए रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मेटा अपने स्मार्ट ग्लास में डिस्प्ले जोड़ने की योजना बना रहा है. इस नए वर्जन के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है. रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि मेटा 2025 की दूसरी छमाही तक डिस्प्ले वाले रे-बैन स्मार्ट ग्लास लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इन नए ग्लास में यूजर्स को डिस्प्ले मिलेगा, जो यूजर्स को नोटिफिकेशन और मेटा एआई के साथ बातचीत करने में मदद करेगा. यह एक नया अपडेट होगा, जो यूजर्स की काफी मदद करेगा. 


यह भी पढ़ें - नजरअंदाज न करें फर्जी कॉल्स, तुरंत करें ये काम, DoT की यूजर्स को चेतावनी


रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास में सुविधाएं 
फिलहाल, इस समय मार्केट में आने वाले रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास में वॉइस असिस्टेंट मिलता है, जो यूजर्स को मैसेज भेजने, कॉल करने समेत कई कामों को करने की सुविधा देता है. बिल्ट-इन स्पीकर ऑडियो रिस्पॉन्स प्रदान करता है, जिससे यूजर्स हेडफोन के बिना नोटिफिकेशन या मैसेज आने पर जान जाते हैं. 


यह भी पढ़ें - New Year पर खरीदना चाहते हैं प्रीमियम स्मार्टवॉच, ये हैं सबसे बढ़िया ऑप्शन


फ्रेम पर टच कंट्रोल्स
रे-बैन मेटा ग्लास देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं. ये चश्मे ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाते हैं, जिससे यूजर्स नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं और पने फोन के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं. कुछ मॉडल्स में फोटो और वीडियो कैप्चर के लिए एक छोटा कैमरा मिलता है. यूजर्स को फ्रेम पर टच कंट्रोल मिलते हैं, जिससे वे गानों को प्ले या पॉज कर सकते हैं, फोन उठा और काट भी सकते हैं.