Realme बहुत जल्द भारत में Realme 11 5G को लॉन्च करने वाला है. यह वही फोन है, जिसे कंपनी ने ताइवान में लॉन्च किया था. टिपस्टर अभिषेक यादव ने फोन की लॉन्च टाइमलाइन को शेयर किया है. उनके मुताबिक, फोन इसी महीने लॉन्च होगा और इस फोन में कई धमाकेदार फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं Realme 11 5G के बारे में सबकुछ...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme 11 5G India Launch Date
टिपस्टर अभिषेक के हालिया ट्वीट के अनुसार, Realme 11 5G अगले 10 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है, संभवतः 12 अगस्त तक लॉन्च होगा. क्योंकि फोन पहले ही ताइवान में लॉन्च हो चुका है, ऐसे में इसके फीचर्स हम सभी के सामने हैं. 


Realme 11 5G specs
Realme 11 5G एक बड़े 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. इस डिस्प्ले में एक सुविधाजनक 120Hz की रिफ्रेश रेट की  भी उपलब्ध है, जो यूजर्स को एक आसान और चुस्त अनुभव प्रदान करता है.


इस डिवाइस को ताकत देने के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC इस्तेमाल किया गया है, जिसे उन्नत TSMC 4nm प्रक्रिया से निर्मित किया गया है. इसमें 2X Arm Cortex-A76 कोर्स है, जिनकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2GHz है, और 6X Arm Cortex-A55 कोर्स है, जिनकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.0GHz है.