दिलों को दीवाना बनाने आ रहा Realme का गजब Smartphone, डिजाइन देख कहेंगे- उफ्फ! कितने क्यूट हो...
Realme 5G Smartphone: Realme कुछ ही हफ्तों में धमाकेदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले फोन के फीचर्स लीक हो चुके हैं. आइए जानते हैं दोनों फोन के बारे में डिटेल में...
Realme 10 And Realme 10 Pro Plus 5G: उम्मीद की जा रही है कि Realme कुछ हफ्तों में Realme 10 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. सीरीज के शुरुआती लॉन्च में Realme 10 और Realme 10 Pro+ 5G का अनावरण होगा. अन्य मॉडलों के बाद में लाइन में आने की उम्मीद है. Appuals और टिपस्टर सुधांशु अंभोरे की एक नई रिपोर्ट में इन आगामी उपकरणों के लिए रंग विकल्पों के साथ-साथ रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के बारे में विवरण सामने आया है.
टिपस्टर सुधांशु अंभोरे का खुलासा
सुधांशु के मुताबिक, Realme 10 क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. बेस Realme 10 में 4GB रैम होगी, लेकिन खरीदारों के पास 64GB या 128GB स्टोरेज का विकल्प होगा. दूसरी ओर, Realme 10 Pro+ 5G को हाइपरस्पेस, डार्क मैटर और नेबुला ब्लू कलर वेरिएंट में जारी किए जाने की उम्मीद है.
आएगा तीन वेरिएंट में
ये वही रंग विकल्प हैं जो Realme 9 Pro+ के लिए उपलब्ध हैं. यह स्पष्ट रूप से तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा: 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB.
Realme 10 Expected Specs
पिछली रिपोर्टों से पता चला है कि Realme 10 में MediaTek Helio G99 चिपसेट होगा. चिपसेट में 5000mAh की बैटरी होगी जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा इसमें डुअल कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद है. दूसरी ओर, Redmi 10 Pro+ में MediaTek डाइमेंशन 1080 चिपसेट होने की उम्मीद है. जैसे-जैसे हम लॉन्च के करीब पहुंचेंगे, और विवरण सामने आने की उम्मीद है. बता दें Realme 9 Pro+ काफी पॉपुलर स्मार्टफोन है. यह बात पक्की है कि फोन कई अपडेट्स के साथ आएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर