Realme GT 7 Pro Specifications: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपनी GT सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Realme GT 7 Pro है. इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है और यह पहला फोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन एलीट प्रोसेसर के साथ आता है. डिवाइस में 6,500mAh की बड़ी बैटरी को सपोर्ट मिलता है. इसको तीन कलर वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें - मार्स एक्सप्लोरेशन एडिशन, स्टार ट्रेल टाइटेनियम और लाइट डोमेन व्हाइट शामिल हैं. जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme GT 7 Pro की कीमत 


चीन में स्मार्टफोन को 12GB और 16GB रैम मॉडल में पेश किया गया है. फोन का 12GB रैम + 256GB वाला मॉडल CNY 3,699 (लगभग 43,800 भारतीय रुपये) में है. 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,400 भारतीय रुपये) है. इसके 16GB + 256GB वेरिएंट का प्राइस CNY 3,899 (लगभग 46,200 भारतीय रुपये) है, 16GB + 512GB वाला वेरिएंट CNY 4,299 (लगभग 50,900 भारतीय रुपये) में आता है. वहीं, 1TB मॉडल की कीमत CNY 4,799 (लगभग 56,900 भारतीय रुपये) है.


Realme GT 7 Pro के फीचर्स 


Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है. डिस्प्ले 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 1264x2780 पिक्सल रेजोल्यूशन और 450 ppi पिक्सल डेंसिटी प्रदान करती है. स्मार्टफोन का वजन  222.8 ग्राम है और यह वाटर के डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68/IP69 रेटिंग के साथ आता है. 


यह भी पढ़ें - मार्केट में धमाल मचाने को तैयार Samsung Galaxy S25, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल


प्रोसेसर 


ये स्मार्टफोन क्वालकॉम SM8750-AB स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट (3nm) प्रोसेसर के साथ चलता है और इसमें Adreno 830 GPU ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 15 के साथ रियलमी यूआई 6.0 पर चलता है. 


यह भी पढ़ें - इस देश में नहीं बिकेगा iPhone 16 और Google Pixel, सरकार का ये रूल पड़ा कंपनियों पर भारी


भारत में कब लॉन्च होगा Realme GT 7 Pro?


रियलमी ने घोषणा की है कि जीटी 7 प्रो भारत में 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगा. कंपनी द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में यह भी बताया गया है कि Realme GT 7 Pro लॉन्च के बाद रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.