OnePlus ने हाल ही में चीनी मार्केट में OnePlus ACE 2V को लॉन्च कर दिया है. इसको ग्लोबल मार्केट में OnePlus Nord 3 के रूप में रिलीज किया जाएगा. इसको टक्कर देने के लिए Realme का धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है, जो सीधे-सीधे OnePlus ACE 2V को टक्कर देगा. इसका नाम Realme GT Neo 5 SE होगा. अगले महीने यानी अप्रैल में पहले स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 1-संचालित फोन के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है. एक चीनी टिस्प्सटर ने Realme GT Neo 5 SE के लीक्स को जारी कर दिया है. आइए जानते हैं Realme GT Neo 5 SE की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme GT Neo 5 SE Specs


लीक में बताया गया है कि Realme GT Neo 5 SE में 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा. इसके अलावा 144HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा. डिवाइस एक एल्यूमीनियम मिश्र धातु मध्य फ्रेम और आगे और पीछे गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा से लैस होगा. फोन स्नैपड्रैगन 7+ Gen 1 द्वारा संचालित होगा. डिवाइस LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज से लैस होगा। यह 100W चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी पैक करेगा. यानी फोन बहुत जल्दी फुल चार्ज हो जाएगा. 


Realme GT Neo 5 SE Camera


Realme GT Neo 5 SE में पीछे की तरफ 64MP का OIS सपोर्ट वाला कैमरा होगा और 2MP का मैक्रो लेंस होगा. वहीं सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा होगा. Realme GT Neo 5 SE एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी अन्य सुविधाओं से लैस होगा.


Realme GT Neo 5 SE Price In India


Realme GT Neo 5 SE चार वेरिएंट (8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज) में पेश होंगे. इनकी कीमत क्रमश:  1799 युआन (21,305 रुपये), 1999 युआन (23,682 रुपये), 2299 युआन (27,289 रुपये) और 2599 युआन (30,813 रुपये) हो सकती है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे