Redmi Note 12 5G Review: जबरदस्त कैमरा और बैटरी, मिड रेंज में धांसू 5G Smartphone
Redmi Note 12 5G Review: मैं Redmi Note 12 5G का इस्तेमाल पिछले 2 हफ्ते से कर रहा है. इस दौरान मैंने फोन की बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस के बारे में जाना. आज मैं आपके लिए Redmi Note 12 5G का रिव्यू लेकर आया हूं...
Redmi ने साल की शुरुआत Redmi Note 12 Series के साथ की है. कंपनी ने भारत में सीरीज के तीन मॉडल्स को लॉन्च किया है. जिसमें वैनिला मॉडल Redmi Note 12 5G के अलावा Redmi Note 12 Pro+ 5G और Redmi Note 12 Pro 5G शामिल है. चीन में सीरीज पहले ही पेश हो चुकी है. सीरीज के दोनों ही टॉप वेरिएंट चीनी मॉडल के समान हैं, लेकिन Redmi Note 12 5G चीनी मॉडल से थोड़ा अलग है. चीन में जहां Note 12 5G को डु्अल कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है तो वहीं भारतीय वेरिएंट में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है. मैं Redmi Note 12 5G का इस्तेमाल पिछले 2 हफ्ते से कर रहा है. इस दौरान मैंने फोन की बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस के बारे में जाना. आज मैं आपके लिए Redmi Note 12 5G का रिव्यू लेकर आया हूं...
Redmi Note 12 5G: क्या मिलता है बॉक्स में?
Redmi Note 12 5G का बॉक्स व्हाइट कलर में आता है. इस बॉक्स में Redmi Note 12 5G फोन, 33W पावर एडॉप्टर, USB Type-C केबल, सिम इजेक्ट टूल, ट्रांसपेरेंट केस और क्विक गाइड मिलती है. इस बुकलेट में फोन के बारे में डिटेल में बताया गया है.
Redmi Note 12 5G Design
Redmi Note 12 5G का डिजाइन बिल्कुल रेडमी फोन जैसा है. कंपनी ने डिजाइन को लेकर कुछ अलग नहीं किया है. डिजाइन काफी डिसेंट है. फोन को तीन कलर (मेट ब्लैक, फ्रॉर्टेड ग्रीन और मिस्टिक ब्लू) में पेश किया गया है. हमारे पास फ्रॉर्टेड ग्रीन कलर है, जो काफी शानदार नजर आ रहा है. पीछे की तरफ मैट फिनिश के साथ पॉलीकार्बोनेट बैक मिलता है. कैमरा आईलैंड में ग्लॉसी फिनिश मिलता है. बैक में स्क्रैच हो सकते हैं. ऐसे में कवर लगाना जरूरी हो जाता है. फोन में ऊपर की तरफ माइक्रोफोन, आईआर ब्लास्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है. नीचे की तरफ माइक्रोफोन, USB-Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलती है. फोन बल्की यानी बड़ा नहीं है. इसकी थिकनेस 8mm और वजन 188 ग्राम है.
Redmi Note 12 5G Performance
Redmi Note 12 5G में 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. फोन में 1200निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है. रिफ्रेश रेट उम्मीद से दुगना है. यानी काफी जबरदस्त है. मिड रेंज में 120HZ का रिफ्रेश रेट काफी कम देखने को मिलता है. यहां कंपनी ने इतना रिफ्रेश रेट देकर काफी शानदार काम किया है. इसके अलावा फोन IP53 रेटेड है, यानी धूल और पानी में खराब नहीं होगा. डिस्प्ले में Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन मिलता है. डार्क और लाइट मोड के अलावा फोन में 60hz और 120hz रिफ्रेश रेट ऑप्शन, रीडिंग मोड और सनलाइट मोड भी मिलता है.
Redmi Note 12 5G स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 द्वारा संचालित होता है, जिसमें 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है. मैंने फोन में कई हेवी गेम्स काफी देर तक खेले. काफी समय बाद फोन के गर्म होने का अहसास हुआ. बता दे, फोन में गेमिंग के लिए गेम टर्बो फीचर मिलता है. फोन Android 12 OS पर MIUI 13 स्किन के साथ टॉप पर चलता है, लेकिन मेरे हिसाब से कंपनी को यहां Android 13 OS ऑफर करना चाहिए था. फोन 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स और दो साल के OS अपग्रेड के साथ आता है. गूगल ऐप्स के अलावा फोन में Amazon, Prime Video, Netflix, LinkedIn जैसे ऐप्स प्रिलोडेड मिलेंगे. अगर कोई ऐप आपके काम का नहीं है तो उसको अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं.
Redmi Note 12 5G Camera
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है, इसके अलावा LED फ्लैश भी है. वहीं सामने की तरफ 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में Pro, Documents, Video, Photo, Portrait, Night जैसे कई मोड्स मिलते हैं. मोर ऑप्शन में भी कई मोड्स मिलते हैं, जैसे Short Video, Panorama, Slow Motion और टाइम लेप्स. मैंने फोन से कई तस्वीरें क्लिक की हैं, जिसको आप नीचे देख सकते हैं. फोन का प्राइमरी, अल्ट्रा वाइड और डेप्थ सेंसर डिसेंट है. लेकिन Portrait मोड काफी जबरदस्त है.
Redmi Note 12 5G Battery
Redmi Note 12 5G की बैटरी काफी जबरदस्त है. कंपनी फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो आराम से दिन-भर चलेगी. बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फुल चार्ज होने में फोन को सवा घंटे का समय लगता है. फुल चार्ज होने के बाद फोन आराम से दिन-भर चलेगा. हेवी फाइल्स या मूवीज आराम से आप देख सकते हैं. बैटरी आपको परेशान नहीं करेगी.
Redmi Note 12 5G: हमारा फैसला
Redmi Note 12 5G 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है, वहीं 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. फोन में 120HZ का रिफ्रेश रेट और 5जी कनेक्टिविटी मिल रही है. इस हिसाब से कीमत बेस्ट है. इस प्राइज प्वाइंट में फोन के ज्यादा कॉम्पिटीटर नहीं हैं. सिर्फ POCO X4 Pro 5G है, जिसकी कीमत भी 17,999 रुपये है. लेकिन परफॉर्मेंस के हिसाब से Redmi Note 12 5G काफी जबरदस्त है. फोन पर कई ऑफर्स चल रहे हैं. बैंक ऑफर्स को प्राप्त करके फोन को 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. अगर आपका बजट 15 हजार रुपये है और 5जी फोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट साबित होगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं