Reliance Jio और Airtel दोनों एक ही कीमत पर दे रहे ये प्लान, लेकिन किसमें है ज्यादा फायदा? जानें
Reliance Jio VS Airtel Plan: अगर आप रिलायंस जियो और एयरटेल के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक ऐसा प्लान मिलेगा, जो 1199 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. लेकिन, दोनों में से कौन सा प्लान बेहतर है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Reliance Jio और Airtel दोनों ही भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं. दोनों ने कुछ समय पहले अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों बढ़ाई थी. अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए कंपनियों ने टैरिफ प्लान्स महंगे कर दिए थे. पोर्टफिलियो अपडेट करने के बाद दोनों कंपनियां अपने यूजर्स को एक ही कीमत पर एक प्लान ऑफर करती हैं, जो 1199 रुपये में आता है. ऐसे में सवाल उठता है किन कौन सा प्लान ज्यादा फायदेमंद है. कौन यूजर्स को ज्यादा फायदा देता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
अगर आप रिलायंस जियो और एयरटेल के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक ऐसा प्लान मिलेगा, जो 1199 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. लेकिन, दोनों में से कौन सा प्लान बेहतर है, यह जानने के लिए जरूरी है कि हम पहले दोनों प्लान्स के फायदों के बारे में जान लें. पहले जियो के प्लान के बारे में बात कर लेते हैं.
Jio का 1199 रुपये वाला प्लान
जियो अपने यूजर्स को 1199 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर करता है. इस प्लान में यूजर को कुल 252 GB डेटा मिलता है यानी कि रोजाना 3 GB डेटा. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलती है. यूजर को इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. साथ ही अगर आपके पास 5G फोन है और आपके एरिया में 5G नेटवर्क उपलब्ध है तो आपको 5G इंटरनेट का लाभ ले पाएंगे.
यह भी पढ़ें - क्या होता है Oil Heater? जो चुटकी में गर्म कर देता है पूरा कमरा, जानें क्यों है खास
Airtel का 1199 रुपये वाला प्लान
जियो की तरह ही एयरटेल के 1199 रुपये वाले प्लान में भी यूजर को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलती है. लेकिन, इसमें डेटा लिमिट अलग है. इसमें यूजर को रोजाना 2.5 GB डेटा मिलता है. साथ ही यूजर को अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता और 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है. इसके अलावा अगर आपके पास 5G फोन है और आपके एरिया में 5G नेटवर्क उपलब्ध है तो आपको 5G इंटरनेट का लाभ ले पाएंगे.
यह भी पढ़ें - OpenAI से क्यों नाराज हैं ये कंपनियां? केस करके कर दी ये बड़ी मांग, जानें पूरा मामला
कौन सा प्लान है बेहतर?
दोनों कंपनियों के प्लान्स में बेसिक फायदे तो एक जैसे ही हैं. कुछ अन्य फायदों में फर्क है. अगर आप ज्यादा डेटा वाला प्लान चाहते हैं तो आपको लिए जियो का प्लान बेहतर हो सकता है. वहीं, अगर आपको ज्यादा ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन चाहिए तो एयरटेल का प्लान अच्छा है.