Facetime ऑडियो क्या है... जिससे सचिन ने अश्विन को रिटायरमेंट लेते ही लगाया कॉल
रविचंद्रन अश्विन ने मोबाइल की कॉल लिस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने फेसटाइम ऑडियो से कॉल किया. आइए बताते हैं क्या होता है फेसटाइम ऑडियो...
रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं. भारत के लिए 750 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के बाद, ऑफ स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के खत्म होने के बाद अपने शानदार करियर का अंत कर दिया. संक्षेप में, अश्विन ने कहा कि भारत के लिए एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में उनका समय 'खत्म हो गया है.'
सचिन ने Facetime Audio से की बात
अश्विन गुरुवार सुबह ब्रिसबेन से उड़ान भरकर भारत पहुंचे. 38 साल के इस खिलाड़ी ने अब बताया है कि उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में आखिरी दिन कैसा रहा था. उन्होंने मोबाइल की कॉल लिस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने फेसटाइम ऑडियो से कॉल किया. आइए बताते हैं क्या होता है फेसटाइम ऑडियो...
क्या होता है फेसटाइम ऑडियो?
फेसटाइम ऑडियो एक मुफ्त सेवा है जिससे आप अपने Apple डिवाइस (जैसे iPhone, iPad या Mac) से किसी और Apple डिवाइस पर बिना किसी पैसे खर्च किए बात कर सकते हैं. बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
कैसे करता है काम?
फेसटाइम ऑडियो एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने Apple फोन या कंप्यूटर से सीधे किसी और Apple यूजर को बात कर सकते हैं. ये इंटरनेट के जरिए होता है और इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं होती. ये Skype के जैसा ही है, लेकिन सिर्फ Apple के प्रोडक्ट्स के लिए है.
क्या मिलते हैं फीचर्स?
फेसटाइम ऑडियो में कॉल वेटिंग, हैंड ऑफ और लिंक बनाने जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं. कुछ डिवाइसों पर स्पेशियल ऑडियो उपलब्ध है, जिससे ऐसा लगता है कि जिन लोगों को आप कॉल कर रहे हैं, वे आपके साथ कमरे में हैं. वॉकी-टॉकी एक फेसटाइम ऑडियो-आधारित फीचर है जो दो लोगों को पुश-टू-टॉक बातचीत करने की अनुमति देता है. यह लंबी बातचीत के बजाय छोटे संदेशों के लिए है.