मोस्ट अवेटेड Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ हुआ लॉन्च, ऐसे मिलेगा 6000 कैशबैक
23 अगस्त से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. HDFC कार्ड का इस्तेमाल करने पर 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
नई दिल्ली: कोरियन स्मार्टफोन मेकर सैमसंग (SAMSUNG) ने भारत में मोस्ट अवेटेड Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus लॉन्च की है. गैलेक्सी नोट 10 की शुरुआती कीमत 69999 रुपये है, जबकि नोट 10 प्लस की शुरुआती कीमत 79999 रुपये है. प्री-बुकिंग पर 9999 रुपये का गैलेक्सी वॉच मिलेगी. 23 अगस्त से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. HDFC कार्ड का इस्तेमाल करने पर 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
Galaxy Note 10 स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy Note 10 की स्क्रीन साइज 6.3 इंच है. Note10 की रैम 8जीबी और इंटर्नल मेमोरी 256जीबी है. 16MP+12MP+12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसकी बैटरी 3500 mAh की है.
Galaxy Note 10 Plus स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 7nm का प्रोसेसर लगा हुआ है. बैटरी 4300 mah की है. साथ ही फास्ट वायरललेस चार्जिंग 2.0 को सपोर्ट करता है. मतलब, आधे घंटे के चार्ज में फोन पूरा दिन काम कर सकता है. Galaxy Note 10 Plus की स्क्रीन साइज 6.8 इंच है. यह सीरीज बेहद स्लीम है जिसकी मोटाई केवल 7.9mm है. Galaxy Note10+ के दो वेरिएंट को लॉन्च किया गया है. 12जीबी रैम के साथ एक वेरिएंट में 256जीबी मेमोरी और 12जीबी रैम के साथ 512जीबी मेमोरी है. इसमें भी 16MP+12MP+12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.