सैमसंग ने खुलासा किया है कि वो अपने आखिरी मॉडल Galaxy S24 सीरीज को भारत में ही बनाएगा. इस सीरीज में तीन फोन शामिल हैं - Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra. खबर है कि सैमसंग ने ये भी बताया है कि कौन-सी फैक्ट्री में ये फोन बनाए जाएंगे. यही नहीं, भारत में बनने वाले कुछ Galaxy S24 फोन विदेशों में भी बेचे जाएंगे, जिन पर 'मेड इन इंडिया' का लेबल होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Made in India Samsung Galaxy S24


ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जेबी पार्क, सैमसंग इंडिया के प्रमुख ने बताया कि उनका लेटेस्ट फोन Galaxy S24 सीरीज़, भारत में ही बनेगा! ये फोन नोएडा फैक्ट्री में बनेंगे. राजू पुलन, सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने आगे कहा कि भारत में बने कुछ Galaxy S24 फोन, विदेशों में भी बेचे जाएंगे.


Samsung Galaxy S24 Price In India


Galaxy S24 सीरीज़ के लिए 18 जनवरी से ही प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. तो अगर आप जल्दी में हैं, तो Samsung Live या किसी भी Samsung स्टोर पर जाकर प्री-बुक करवा सकते हैं. बाकी सबके लिए, ये फोन्स पूरे देश में Samsung के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर 31 जनवरी से मिलेंगे. अब कीमतों की बात करें तो, भारत में इनकी कीमतें कुछ ऐसी हैं- 



Galaxy S24 मिलेंगे इन तीन खूबसूरत रंगों में - Amber Yellow, Cobalt Violet और Onyx Black. Galaxy S24+ आएगा वही नीला और काला, लेकिन Samsung.com पर आपको Sapphire Blue और Jade Green भी मिलेंगे. Galaxy S24 Ultra Titanium Gray और Titanium Violet में बेचा जाएगा. खास बात ये है कि Samsung Store पर ऑनलाइन खरीदें तो आपको और तीन रंग मिलेंगे - Titanium Blue, Titanium Green और Titanium Orange.