नई दिल्ली: सैमसंग ने मोस्ट अवेटेड गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ को भारतीय बाजार में लांच कर कर दिया है. एस सीरीज के दोनों फोन को पिछले महीने हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया गया था. सैमसंग ने इस फोन में सबसे ज्यादा ध्यान कैमरा पर दिया है. गैलेक्सी एस9+ डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच किया गया है. सैमसंग के दोनों फोन पुराने वेरिएंट जैसे ही दिखते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है दोनों मॉडल की कीमत?
सैमसंग गैलेक्सी एस9 के 64 जीबी मॉडल की कीमत 57,900 रुपए है. इस मॉडल के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 65,900 रुपए है. गैलेक्सी एस9+ मॉडल की शुरुआत 64,900 रुपए से है. इस मॉडल के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 72,900 रुपए है. कंपनी ने दोनों मॉडल के 128 जीबी वेरिएंट को भारतीय बाजार में नहीं उतारने का फैसला किया है.


पढ़ें: जियो दे रहा 10 जीबी फ्री डाटा, आपको नहीं मिला तो डायल करें यह नंबर


डिस्प्ले और रैम
सैमसंग गैलेक्सी एस9 का डिस्प्ले 5.8 इंच है और बैटरी की क्षमता 3000 एमएएच है. गैलेक्सी एस9+ का डिस्प्ले 6.2 इंच और बैटरी की क्षमता 3500 एमएएच है. दोनों फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 है. गैलेक्सी एस9 का रैम 4 जीबी है जबकि गैलेक्सी एस9+ का रैम 6 जीबी है. एस9 की मोटाई 8.5 मिलीमीटर और वजन 163 ग्राम है. गैलेक्सी एस9+ फोन की मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वजन 189 ग्राम है.


कितने मेगापिक्सल का है कैमरा?
जैसा कि पहले बताया सैमसंग ने दोनों मॉडल के कैमरे पर विशेष ध्यान दिया है. गैलेक्सी एस9 का रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. गैलेक्सी एस9+ का भी रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. दोनों मॉडल का रियर कैमरा डुअल अपर्चर सेटअप वाला है. इस सेंसर की खासियत है कि कम रोशनी में कैमरा का अपर्चर कम हो जाता है. कंपनी का दावा है कि अपर्चर कम होने की वजह से गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ के सेंसर 28 फीसदी ज्यादा लाइट कैप्चर करता है. दोनों मॉडल के कैमरे की दूसरी बड़ी खासियत 'सुपर स्लो मोशन मोड' है. यह फोन 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसकी वजह से आप अपने फोन से एनिमेटेड वॉलपेपर बना सकते हैं.


पढ़ें: चांद पर मिलेगी 4G सर्विस, धरती पर कर सकेंगे सीधे HD लाइव वीडियो स्ट्रीम


सैमसंग ने पेश किया एआर ईमोजी
एप्पल को टक्कर देने के लिए सैमसंग ने एनिमोजी के जवाब एआर इमोजी पेश किया है. एआर इमोजी की मदद से आप 3डी तस्वीर खीच पाएंगे. इसकी मदद से आपको 18 अलग-अलग एक्सप्रेशन मिलेंगे जिसे कस्टमाइज्ड कर इमोजी बनाया जा सकता है.


पढ़ें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द होगी वॉयस और वीडियो कॉलिंग


गैलेक्सी के दोनों मॉडल के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हैं. स्टोरेज के आधार पर इसके तीन वेरिएंट- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी हैं. भारत में केवल 64 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट को लांच किया गया है. इसके अलावा गीगाबिट में एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक. दोनों ही फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगा पिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं.