Samsung बहुत जल्द भारत में अपना नया 5G Smartphone लॉन्च करने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि फोन की कीमत काफी कम हो सकती है. जल्द लॉन्च की उम्मीद इसलिए की जा रही है क्योंकि इसको सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया है. पेज को कंपनी ने लाइव कर दिया है. कुछ ही दिनों में फोन इंडियन मार्केट में आ सकता है. फोन में तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा मिलने वाला है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A14 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


Samsung Galaxy A14 5G जल्द होगा लॉन्च


Samsung India की वेबसाइट पर SM-A146B/DS मॉडल नंबर वाले फोन के लिए सपोर्ट पेज बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह Samsung Galaxy A14 5G होगा. इसका 4जी वैरिएंट भी भारत में लॉन्च होना है, जिसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन Galaxy A14 5G से जुड़े कई फीचर्स लीक हो चुके हैं. आइए जानते हैं डिटेल में...


Samsung Galaxy A14 5G Expected Specs


Samsung Galaxy A14 5G में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 60HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा. फोन दो चिपसेट (Dimensity 700 और Exynos 1330) वैरिएंट में आएगा. लेकिन पता नहीं चल पाया है कि फोन किस वैरिएंट में भारत में आएगा. फोन Android 13 OS के साथ आ सकता है.


Samsung Galaxy A14 5G Camera & Battery


Samsung Galaxy A14 5G ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस होगा. इसके अलावा फ्रंट में 13MP का सेल्फी शूटर होगा. फोन में बैटरी भी जबरदस्त मिलने वाली है. इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है. फीचर्स को देखकर लग रहा है कि फोन भारत में काफी कम कीमत में आएगा. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं