नई दिल्ली: साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर सैमसंग (SAMSUNG) आज मोस्ट अवेटेड Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ पर से पर्दा हटायेगी. दोनों स्मार्टफोन को न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में एक के बाद एक लीक से फोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर लगभग सारी जानकारी सामने आ चुकी है. भारतीय समय के अनुसार दोपहर इसे 7 अगस्त की देर रात (1.30AM) को लॉन्च किया जाएगा. न्यूयॉर्क में उस समय दोपहर के 4 बज रहे होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


Samsung Galaxy Note 10 स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Note 10 में 6.3 इंच की फुल एचडी स्क्रीन होगी.  यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित होगा जिसमें स्नैपड्रैगन  855 SoC या ओक्टा-कोर Exynos 9825 SoC प्रोसेसर लगे होंगे. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में स्नैपड्रैगन और पूरी दुनिया के लिए फोन में Exynos प्रोसेसर हो सकते हैं. इसकी बैटरी 3500mAh और रैम 8जीबी हो सकती है. इंटर्नल मेमोरी 256जीबी होगी. 12MP+16MP+12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और सेल्फी कैमरा  10 मेगापिक्सल होगा. इसकी कीमत 78000 के आसपास हो सकती है.



Samsung Galaxy Note 10+  स्पेसिफिकेशन्स
दोनों फोन में ज्यादातर फीचर्स सेम ही होंगे. जो फीचर्स अलग हो सकते हैं, उसके मुताबिक इसकी स्क्रीन 6.8 इंच की होगी. इसकी बैटरी 3500 की जगह 4300 mAh की होगी. रैम 8जीबी की जगह 12जीबी होगी. लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 90000 के आसपास हो सकती है. इसका 5G वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है.