Digital Arrest: हाल में डिजिटल अरेस्ट के कई मामले सामने आए हैं. यह एक तरह का स्कैम होता है, जिसमें स्कैमर खुद को पुलिस या किसी सरकारी एजेंसी का ऑफिसर बताता है और लोगों को ठगने की कोशिश करता है. ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है लेकिन, यहां स्कैमर की किस्मत खराब निकली उसने गलती से एक असली पुलिस वाले को ही फोन कर डाला. इसके बाद जो हुआ वो काफी मजेदार था. पुलिस ने इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. डिपार्टमेंट ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा "शेर ने शेर को पकड़ा."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असली पुलिस देखकर ठग की बोलती बंद 
थ्रिसूर सिटी पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने दिख रहा है. पहले तो असली पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसका कैमरा ठीक से काम नहीं कर रहा है, लेकिन जैसे ही असली पुलिस वाले ने अपना चेहरा दिखाया, ठग की बोलती बंद हो गई. फिर उसने स्कैमर से पूछा, "आप क्या करते हैं?"



यह भी पढ़ें - 512 GB वाले iPhone 15 Pro Max पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें ऑर्डर, हाथ से निकल न जाए ऑफर


असली पुलिस वाले ने उसे डांटते हुए कहा कि "ऐसा काम मत करो... मुझे तुम्हारा पता और लोकेशन सब पता है. यह साइबर सेल है. बेहतर है कि तुम ये काम बंद कर दो."


यह भी पढ़ें - IIT से निकला, TCS में किया काम, आज है 13,500 करोड़ का मालिक; कौन है ये शख्स?


सोशल मीडिया पर बंपर वायरल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत पसंद किया गया है. लोग इस वीडियो को देखकर खूब हंस रहे हैं और असली पुलिस वाले की तारीफ कर रहे हैं. थ्रिसूर सिटी पुलिस ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया. तब से इसे 10 हजार से ज्यादा लाइक और 2 लाख 42 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं.