Smartphone के स्पीकर से कम आ रही है आवाज? घर पर इस जुगाड़ से करें साफ, झटपट हो जाएगी सारी गंदगी साफ
स्पीकर में धूल और गंदगी जम जाती है. लेकिन इसको साफ करना काफी आसान है. इसके लिए आपको कुछ अलग नहीं करना है. आइए जानते हैं किन तरीकों से स्मार्टफोन के स्पीकर्स को साफ किया जा सकता है...
हमारी लाइफ में स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है. बिना फोन के इंसान कोई काम नहीं कर सकता है. यूज करते-करते स्मार्टफोन के कुछ पार्ट्स गंदे हो जाते हैं. उनमें से एक सबसे कॉमन है स्मार्टफोन का स्पीकर. बाहर होने के कारण स्पीकर में धूल और गंदगी जम जाती है. लेकिन इसको साफ करना काफी आसान है. इसके लिए आपको कुछ अलग नहीं करना है. बस एक टूथब्रश से स्पीकर घर पर ही साफ हो जाएंगे. आज हम आपको ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं...
थिनर का करें इस्तेमाल
स्मार्टफोन को थिनर से भी साफ किया जा सकता है. इसके लिए भी थोड़ा ब्रश का इस्तेमाल करना होगा. लेकिन ज्यादा तेजी से यूज करेंगे तो हो सकता है स्पीकर खराब हो जाएं. स्पीकर पानी से भी खराब हो जाते हैं, ऐसे में आपको थिनर का भी कम ही उपयोग करना होगा. ज्यादा यूज करने से मदरबोर्ड खराब हो सकता है.
Earbuds भी है ऑप्शन
ईयरबड्स का इस्तेमाल वैसे तो कान की सफाई के लिए किया जाता है, लेकिन इससे स्पीकर भी आसानी से साफ हो जाते हैं. लेकिन ज्यादा प्रेशर से साफ करने से स्पीकर डेड हो सकते हैं. लेकिन इसकी खासियत है कि यह स्पीकर को काफी क्लीन कर देता है. लेकिन यूज करने से पहले आप किसी से सलाह ले लें.
कॉटन से भी कर सकते हैं क्लीन
कॉटन से स्मार्टफोन के स्पीकर को साफ करना सबसे सही तरीका है. गंदगी साफ करने के लिए कॉटन का इस्तेमाल किया जाता है. कॉटन को किसी ऐसी चीज में लगाएं जिससे स्पीकर के अंदर तक पहुंचा जा सके. कॉटन में थोड़ा सा थिनर में लगा सकते हैं. जिससे स्पीकर पूरी तरह से क्लीन हो सके.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर