Free Electricity: बिजली की खपत अगर सर्दियों के मौसम में बढ़ जाती है तो इसके लिए ज्यादातर हीटर और गीजर ही जिम्मेदार होते हैं. दरअसल सर्दियों के मौसम में ठण्ड से बचने में इन्हीं चीजों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. ऐसे में अगर आपको भी बिजली बिल की टेंशन खाए जा रही है तो आज हम आपको बिजली बिल नाटकीय रूप से कम करने के लिए एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो वन टाइम इन्वेस्टमेंट की तरह है और आपके घर की बिजली का बिल सर्दियों के मौसम में कम रखने में मददगार साबित होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सा है ये डिवाइस और क्या है इसकी खासियत 


जिस डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम SR Portables Solar Generator (Minotaur) है और उसकी क्षमता 1500wh with 1000 watts output है, आपको बता दें कि इस सोलर पवार जेनरेटर में आपको 2 AC connector ports के साथ 1 DC 12V 9A, एक USB-C(1 port) और 4 USB ports दिए जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप पावर हासिल कर सकते हैं. जैसा कि हमने आपको बताया कि ये एक सोलर पावर जेनरेटर है ऐसे में इसे चार्ज करने के लिए और फिर इससे बिजली हासिल करने के लिए आपको बस इसे सनलाइट में रखना पड़ता है उसके बाद बस इसके चार्ज होने का इन्तजार करना पड़ता है.


कितनी है कीमत 


अगर बात करें कीमत की तो SR Portables Solar Generator को ग्राहक 1,24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कीमत आपको शायद काफी ज्यादा लग रही है लेकिन ये पूरी तरह से ईकोफ्रेंडली जेनरेटर है और आप इसे सनलाइट या फिर बिजली से डायरेक्ट चार्ज कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल अपने घर के अप्लायंसेज चलाने में कर सकते हैं. अगर आपके घर में बिजली जाने की समस्या रहती है तो इस डिवाइस को लाने के बाद आपको ये समस्या नहीं रहती है.