Sony Bravia XR Master A95K OLED TV India: विश्वसनीय स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ब्रांड सोनी (Sony) ने एक नया स्मार्ट टीवी, Sony Bravia XR Master A95K OLED TV लॉन्च कर दिया है. दमदार डिस्प्ले और कमाल की साउंड वाले इस स्मार्ट टीवी की कीमत तो काफी ज्यादा है लेकिन इसके फीचर्स भी जबरदस्त हैं. इस टीवी में आपको 4K गेमिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है. आइए डिटेल में जानते हैं कि ये स्मार्ट टीवी किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत कितनी है और इसे कैसे और कहां से खरीदा जा सकता है..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sony Bravia XR Master A95K OLED TV India Launch 


आपको बता दें कि सोनी (Sony) ने हाल ही में एक नया स्मार्ट टीवी, Sony Bravia XR Master A95K OLED TV भारत में लॉन्च किया है. इससे पहले, पिछले महीने सोनी ने एक और स्मार्ट टीवी, Sony Bravia XR A80K OLED TV लॉन्च किया था और अब इसका नया मॉडल पेश किया गया है. आपको बता दें कि ये टीवी 65-इंच के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 


Sony Bravia XR Master A95K OLED TV Specifications 


65-इंच के डिस्प्ले वाले इस स्मार्ट टीवी में आपको 4K एचडीआर 10 एचएलजी स्क्रीन, 100Hz का रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिल रहा है. XR Cognitive प्रोसेसर वाले टीवी में बेहतर डेप्थ, कॉन्ट्रास्ट और रंग होंगे और इस बात का दावा कंपनी खुद कर रही है. XR ओएलईडी मोशन, डुअल डेटाबेस प्रोसेसिंग, XR 4K अप्स्केलिंग, लाइव कलर तकनीक, डाइनैमिक कॉन्ट्रास्ट एन्हान्सर, पिक्सल कॉन्ट्रास्ट बूस्टर और एक ऑटो मोड जैसे कई फीचर्स से लैस है ये स्मार्ट टीवी. 


Sony Bravia XR Master A95K OLED TV Sound, Gaming 


अगर आप गेमिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको बता दें कि Sony Bravia XR Master A95K OLED TV  4K गेमिंग को सपोर्ट करता है और साथ में आपको वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR), ऑटो एचडीआर टोन, ऑटो गेम मोड और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) भी मिल रहे हैं. ये टीवी दो स्पेयकरर और दो सबवूफर के साथ आता है जिससे कुल साउंड आउटपुट 60W का हो जाता है. इसमें डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस डिजिटल सराउंड साउंड मिलेगा और Sony Bravia XR Master A95K OLED TV सोनी का अकूस्टिक सर्फेस ऑडियो+ इस्तेमाल करता है जिससे एक इमर्सिव एक्सपीरिएन्स मिल सके. 



Sony Bravia XR Master A95K OLED TV Price 


16GB के इंटरनल स्टोरेज, एचडीएमआई 2.1. डुअल बैंड वाईफाई, एथरनेट पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 के ऑडियो जैक और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट वाले इस टीवी को 3,69,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. Sony Bravia XR Master A95K OLED TV को प्रमुख रीटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और सोनी सेंटर्स से खरीदा जा सकता है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.