Swiggy Instamart से ऑर्डर करना पड़ सकता है महंगा, कंपनी बढ़ा सकती है प्लेटफॉर्म फीस
Swiggy Instamart Fees Hike: स्विगी इंस्टामार्ट एक ऐप बेस्ड ग्रोसरी डिलीवरी सर्विस है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. ये स्विगी के अंडर आती है. अब स्विगी इंस्टामार्ट से ऑर्डर करना महंगा पड़ सकता है. कंपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ा सकती है.
Swiggy Instamart: स्विगी इंस्टामार्ट एक ऐप बेस्ड ग्रोसरी डिलीवरी सर्विस है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. ये स्विगी के अंडर आती है. इसकी मदद से आप घर पर इस्तेमाल होने वाले आइटम्स को ऑर्डर कर सकते हैं और ऑर्डर करने के थोड़ी ही देर बाद आइटम्स आपके घर पर डिलीवर हो जाएंगे. मनी कंट्रोल के मुताबिक स्विगी अपनी इंस्टामार्ट सर्विस के लिए डिलीवरी फीस बढ़ाने की योजना बना रहा है.
कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) राहुल बोथरा ने 3 दिसंबर को विश्लेषकों को बताया कि भविष्य में डिलीवरी की कीमत बढ़ सकती है. यह दो महीने बाद आ रहा है जब स्विगी ने प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई थी.
Swiggy और Zomato ने बढ़ाई थी फीस
स्विगी और जोमैटो दोनों ने फूड डिलीवरी के लिए यूजर्स से ली जाने वाली प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई थी. जोमैटो ने इसे 6 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया था, जबकि स्विगी ने इसे 7 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया था.
यह भी पढ़ें - क्या होता है WhatsApp वीडियो कॉल स्कैम? जानें इससे बचने का तरीका
ध्यान दें कि स्विगी अपने वन मेंबर्स को मुफ्त डिलीवरी प्रदान करता है, जबकि अन्य मेंबर्स को डिलीवरी फीस का पेमेंट करना पड़ता है. यह जेप्टो जैसा ही है. यह जेप्टो पास होल्डर्स को फ्री डिलीवरी प्रदान करता है, लेकिन नॉन-पास होल्डर्स से फीस ली जाती है. दूसरी ओर जोमैटो के स्वामित्व वाले ब्लिंकिट का कोई लॉयल्टी प्रोग्राम नहीं है और यह हर ऑर्डर पर डिलीवरी फीस लेता है.
यह भी पढ़ें - Amazon की AI चिप का इस्तेमाल करेगा Apple, इस वजह से मिलाया हाथ
स्विगी के CFO ने क्या कहा?
एमसी रिपोर्ट के मुताबिक बोथरा ने कहा कि बोथरा ने कहा कि डिलीवरी फीस में कुछ सब्सिडी दी जाती है, जो कि Swiggy One सब्सक्रिप्शन और नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए होती है. समय के साथ डिलीवरी फीस बढ़ाई जा सकती है. कंपनी अपने इंस्टामार्ट बिजनेस में टेक रेट 15% से बढ़ाकर 20-22% करने की योजना बना रही है. इसके लिए प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन चलाने की योजना है, जिससे मार्जिन में सुधार होगा.