Tecno Camon 30: Tecno Camon 30 सीरीज को भारत समेत दुनियाभर में आज लॉन्च कर दिया जाएगा. साल की शुरुआत में MWC 2024 के दौरान इसे पेश किया गया था. अब इसे ये सीरीज भारत में लौन्चिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी ने Amazon पर इसके लिए माइक्रोसाइट को यूजर्स के लिए लाइव कर दिया है जहां पर इस फोन सीरीज से जुड़ी जानकारियां ली जा सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीरीज में होंंगे 4 मॉडल्स


आपको बता दें कि Tecno Camon 30 सीरीज में चार मॉडल्स शामिल हैं. इन मॉडल्स में यूजर्स के पास Tecno Camon 30, Camon 30 5G, Camon 30 Pro, और Camon 30 Premier का ऑप्शन रहेगा. चारों ही मॉडल्स जोरदार खासियतों के साथ मार्केट में उतारे जाने वाले हैं. चलिए आज इनकी खासियतों के बारे में आपको हम विस्तार से बताने जा रहे हैं. 


Tecno Camon 30 Premier: अगर बात की जाए तो ये Tecno Camon 30 सीरीज का सबसे तगड़ा मॉडल हो सकता है. बात कारण स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें ग्राहकों को 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा. ये डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन ऑफर करता है. बात की जाए प्रोसेसर की तो स्मार्टफोन Dimensity 8200 Ultra SoC से लैस होने वाला है. इसके साथ यूजर्स को 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलेगी. स्मार्टफोन को 5000mAh की बैटरी के साथ क्लब किया गया है, साथ में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. ये स्मार्टफोन OS बेस्ड HiOS 14 की स्किन के साथ रन करता है. स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे हैं है जिनमें मेन लेंस, अल्ट्रा वाइड लेंस और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस आता है. इतना ही नहीं स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल का सेल्फी से लैस है. 


Tecno Camon 30 Pro: स्मार्टफोन 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले से लैस है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. स्मार्टफोन में Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है. फोन में 50 मेगापिक्सल लेंस के साथ प्राइमरी और अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता हैं. इसमें टेलीफोटो की जगह 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. बाकि खासियतें Tecno Camon 30 Premier जैसी ही हैं. 


Tecno Camon 30 5G: Camon 30 5G में 6.78 इंच वाला AMOLED डिस्प्ले है मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर मिल जाता है. इस प्रोसेसर को 8GB RAM और 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज से क्लब किया गया है. फोन में ग्राहकों को 5,000mAh की बैटरी और 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर रन करता है. फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और एक AI लेंस शामिल है. सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है. 


Tecno Camon 30: आखिर में बात आती है Tecno Camon 30 स्मार्टफोन की, जो इस सीरीज का एंट्री लेवल मॉडल है. इसमें यूजर्स को 4G सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन में एक जोरदार फीचर NFC के रूप में मिल जाता है जो सिर्फ इसी मॉडल में है. इसमें ग्राहकों को MediaTek Helio G99 Ultimate SoC प्रोसेसर के साथ 8GB रैम (12 जीबी एक्सपेंडेबल) और 256 जीबी स्टोरेज मिल जाती है. बाकी स्पेसिफिकेशन्स Tecno Camon 30 5G जैसे ही हैं.