How to Secure Phone Data: आप Apps के बारे में जानते ही होंगे. इनका इस्तेमाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में किया जाता है. कुछ ऐप्स डिवाइस में इन बिल्ट आते हैं और कुछ को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाता है. यह यूजर्स के काम को आसान करने में मदद करते हैं. ऐप्लीकेशंस कई तरह के होते हैं. कुछ की मदद से यूजर्स घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं तो कुछ पैसों के ऑनलाइन लेन-देन करने के काम आते हैं. मगर कुछ ऐप्स ऐसे होते हैं जो आपके स्मार्टफोन को कंट्रोल कर सकते हैं. ऐसे में ऐप्लीकेशन डाउनलोड करते समय यूजर को सावधान रहने की जरूरत है. आइए आपको उन ऐप्स के बारे में बताते हैं जो आपके फोन को कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही इससे बचने के लिए क्या कर सकते हैं इसके बारे में भी आपको जानकारी देते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐप्स को लेकर हुआ यह खुलासा 


शोधकर्ताओं ने कुछ खतरनाक एंड्रॉइड ऐप्स के बारे में चेतावनी दी है, जो आपके स्मार्टफोन को नियंत्रित कर सकते हैं. मैकएफी ने ऐसे ऐप्स की एक सूची जारी की है जिनमें 'Xamalicious' नाम का एंड्रॉइड बैकडोर पाया गया है. बताया जा रहा है कि ये ऐप्स सोशल इंजीनियरिंग की मदद से आपके फोन में पहुंचने की परफीशन ले लेता है. इससे डिवाइस कमांड-एंड-कंट्रोल सर्वर से बिना आपकी जानकारी के संवाद कर सकता है. 


इसके बाद आपके फोन पर एक दूसरा प्रोग्राम डाउनलोड किया जाता है जो पूरी तरह से आपके फोन पर कंट्रोल कर सकता है. ऐसा होने से आपकी सहमति के बिना आपको फोन से धोखाधड़ी भरे काम कर सकता है. इसमें विज्ञापनों पर क्लिक करना, ऐप्स इंस्टॉल करना और अन्य आर्थिक लाभ उठाने वाली एक्टिविटी शामिल हैं. आइए आपको उन ऐप्स का नाम बताते हैं, जो आपके फोन को कंट्रोल कर सकती है. 


1. 3D Skin Editor for PE Minecraft (com.littleray.skineditorforpeminecraft)
2. Logo Maker Pro (com.vyblystudio.dotslinkpuzzles)
3. Auto Click Repeater (com.autoclickrepeater.free)
4. Count Easy Calorie Calculator (com.lakhinstudio.counteasycaloriecalculator)
5. LetterLink (com.regaliusgames.llinkgame)
6. Step Keeper: Easy Pedometer (com.browgames.stepkeepereasymeter)
7. Track Your Sleep (com.shvetsStudio.trackYourSleep)
8. Sound Volume Booster (com.devapps.soundvolumebooster)


बचने के लिए करें ये काम 


1. सबसे पहले आप इस लिस्ट को देखें और सुनिश्चित करें कि आपके फोने में इनमें से कोई ऐप तो नहीं. है. 
2. इस बात का खास ध्यान रखें कि ऐप्लीकेशन सिर्फ Google Play Store से ही डाउनलोड करें.
3. ऐप्लीकेशन इंस्टॉल करने से पहले उसकी रेटिंग जरूर चेक करे लें. 
4. अनजान लोगों द्वारा भेजे गए लिंक से कभी भी ऐप डाउनलोड न करें. 
5. स्मार्टफोन को हमेशा लेटेस्ट सुरक्षा पैच से अपडेट रखें.
6. फोन में एक एंटीवायरस ऐप का उपयोग करें और फोन को नियमित रूप से स्कैन करें.