Smartphone Tips: स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर काम के लिए किया जाता है. इंटरनेट ब्राउजिंग करना हो, मूवी देखना हो या ऑनलाइन पेमेंट करना हो, हर काम के लिए फोन का यूज किया जाता है. फोन की स्क्रीन उसका सबसे अहम पार्ट होता है, क्योंकि सभी काम इसी की मदद से किए जाते हैं. इसलीए फोन की स्क्रीन को प्रोटेक्ट करना बहुत जरूरी होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्टफोन की स्क्रीन को खरोंच और टूटने से बचाने के लिए स्क्रीन गार्ड बहुत जरूरी होता है. अगर स्क्रीन गार्ड न लगाया जाए तो महंगे से महंगा फोन भी बर्बाद हो सकता है. लेकिन, बाजार में कई तरह के स्क्रीन गार्ड उपलब्ध हैं, जिससे सही चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. एक अच्छा स्क्रीन गार्ड आपके फोन की स्क्रीन को सुरक्षित रखने में मदद करता है. इसलिए, स्क्रीन गार्ड खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 


1. टच सेंसिटिविटी
आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन टच स्क्रीन वाले आते हैं. फोन की स्कीन सबसे ज्यादा यूज होती है. हर काम करने के लिए फोन की स्कीन को टच करना होता है. इसलिए स्क्रीन गार्ड ऐसा होना चाहिए जो स्क्रीन की सेंसिटिविटी को कम न करे. स्क्रीन गार्ड लगाने के बाद भी आप फोन को स्मूथली इस्तेमाल कर पाएं. 


2. बबल
कई बार स्क्रीन गार्ड फोन पर फिक्स कराते समय उसमें एयर आ जाती है, जिससे स्क्रीन पर बबल बन जाता है. लेकिन, स्क्रीन गार्ड बबल आ जाने से स्क्रीन देखने में अच्छी नहीं लगती और यह बबल जाता भी नहीं है. इसलिए स्क्रीन गार्ड लगवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि बबल न आए.


यह भी पढ़ें - 84 दिनों तक नो रिचार्ज, Jio, Airtel के इन पैक्स में रोजाना 3 GB डेटा के साथ इतने सारे फायदे


3. इंस्टॉलेशन
स्क्रीन गार्ड लगाते समय वो टेढ़-मेढ़ा हो सकता है और उसमें बबल भी आ सकता है. स्क्रीन गार्ड को खुद लगाना मुश्किल हो सकता है. इसलिए, आप किसी पेशेवर से इसे लगवा सकते हैं. 


4. कीमत
स्क्रीन गार्ड की कीमतें अलग-अलग होती हैं. स्क्रीन की कीमतें उसकी क्वालिटी पर डिपेंड करती हैं. आपको अपने बजट के अनुसार एक स्क्रीन गार्ड चुनना चाहिए.


यह भी पढ़ें - AC के साथ कितने वोल्ट का स्टेब्लाइजर करना चाहिए इस्तेमाल, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान


5. फोन का मॉडल
स्क्रीन गार्ड स्मार्टफोन के मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. इसलिए एक फोन का स्क्रीन गार्ड दूसरे फोन में फिट नहीं होता. इसलिए अपने फोन के मॉडल के अनुसार ही स्क्रीन गार्ड खरीदें.