भारत में ठंड अभी कुछ हफ्ते की और बची है. इस सीजन में वॉटर हीटर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. गीजर ऐसा एप्लायंस है, जिसकी जरूरत 12 महीने होती है. फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल चल रही है. इस सेल में गीजर को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. HAVELLS ने हाल ही में 25L वाला वॉटर गीजर लॉन्च किया है, जिसका नाम ORIZZONTE है. यह दिखने में बिल्कुल AC की तरह लगता है, लेकिन असल में गीजर है. इसको काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Flipkart Big Saving Days: HAVELLS 25 L Storage Water Geyser Offers & Discounts


HAVELLS 25 L Storage Water Geyser की लॉन्चिंग प्राइज 25,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 16,870 रुपये में उपलब्ध है. उसके बाद बैंक ऑफर्स भी है, जिससे गीजर की कीमत काफी कम हो जाएगी.


Flipkart Big Saving Days: HAVELLS 25 L Storage Water Geyser Bank Offer


HAVELLS 25 L Storage Water Geyser को खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. उसके बाद गीजर की कीमत 15,370 रुपये हो जाएगी.


HAVELLS 25 L Storage Water Geyser


HAVELLS 25 L Storage Water Geyser को चार स्टार रेटिंग मिलती है. यह 10 मिनट में पानी को गर्म कर देता है. यह रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. रिमोट से आप आराम से गीजर को कंट्रोल कर सकेंगे.  


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं