How To Activate Jio eSim: जियो यूजर्स इस आसान तरीके से कर सकते हैं ई-सिम एक्टिवेट, ये है प्रोसेस
what is eSim: eSim के कई फायदे हैं. ई-सिम से आपको अच्छी कनेक्टिविटी मिलती है. इसके अलावा इससे ज्यादा सिक्योरिटी भी मिलती है. अगर आप जियो यूजर हैं और फिजिकल सिम को ई-सिम में कनवर्ट करना चाहते हैं तो हम आपको एक आसान प्रोसेस बताने जा रहे हैं...
कई टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को ई-सिम की तरफ जाने को कह रही है. Airtel ने तो अपने कस्टमर्स को जोर दिया है कि वो फिजिकल सिम की जगह ई-सिम की तरह जाएं. इसके कई फायदे हैं. ई-सिम से आपको अच्छी कनेक्टिविटी मिलती है. इसके अलावा इससे ज्यादा सिक्योरिटी भी मिलती है. अगर आप जियो यूजर हैं और फिजिकल सिम को ई-सिम में कनवर्ट करना चाहते हैं तो हम आपको एक आसान प्रोसेस बताने जा रहे हैं...
Jio पर कैसे एक्टिव करें eSim
क्या आप अपने जियो सिम को ई-सिम में बदलना चाहते हैं? अगर हां, तो यह एक बहुत ही आसान प्रोसेस है. सबसे पहले आपको जियो सिम से Jio: ‘GETESIM’ मैसेज को 199 पर सेंड करना होगा. इसके बाद आपको सेटिंग ऐप में जाकर अपना IMEI और EID नंबर सर्च करना होगा.
फिर आपको आगे के गाइड के साथ SMS मिलेगा. आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर QR कोड सेंड किया जाएगा. इसके अलावा अगर आप इमेल आईडी चेंज करना चाहते हैं तो MyJio ऐप पर इमेल एड्रेस वेरिफाई या अपडेट कर सकते हैं. यहां आपको QR कोड स्कैन करना होगा और काम हो जाएगा.
हर फोन के लिए प्रोसेस अलग
सैमसंग फोन के लिए-
स्टेप 1: अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं.
स्टेप 2: "कनेक्शन" पर टैप करें.
स्टेप 3: "सिम कार्ड मैनेजर" पर टैप करें.
स्टेप 4: "ऐड मोबाइल प्लान" पर टैप करें.
स्टेप 5: "यूज क्यूआर कोड" पर टैप करें.
स्टेप 6: क्यूआर कोड को अपने फोन के कैमरे से स्कैन करें.
स्टेप 7: "एक्टिव करें" पर टैप करें.
Apple फोन के लिए-
स्टेप 1: अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं.
स्टेप 2: "मोबाइल डेटा" पर टैप करें.
स्टेप 3: "ऐड डेटा प्लान" पर टैप करें.
स्टेप 4: क्यूआर कोड को अपने फोन के कैमरे से स्कैन करें.
स्टेप 5: "एक्टिव करें" पर टैप करें.