Top Selling Car: Tata की इस कार ने WagonR को धक्का मारकर हटाया पहले स्थान से, देखती रह गई Creta
टाटा मोटर्स की `माइक्रो एसयूवी` पंच भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. इसने मारुति सुज़ुकी की वैगनआर को पीछे छोड़ दिया है. जनवरी से जुलाई 2024 तक, पंच की 1,26,000 से ज़्यादा यूनिट्स बिकी हैं. हालांकि, जुलाई में पंच चौथे स्थान पर आ गई है और हुंडई क्रेटा टॉप पर आ गई है.
अल्टरनेटिव फ्यूल के ऑप्शन्स बढ़ रहे हैं, जो अब टॉप 5 बिक्री में लगभग आधे हिस्से पर हावी हैं. पंच के मामले में, इलेक्ट्रिक और CNG बिक्री का 47% हिस्सा बनाते हैं, जबकि CNG ने वैगनआर (45%), ब्रेजा (27%) और एर्टिगा (58%) के लिए भी बड़ा हिस्सा हासिल किया है.