TRAI ने वेबसाइट को किया अपग्रेड, यूजर्स को मिलेंगी कई नई सुविधाएं, जानें फायदे
TRAI New Website: भारत में टेलीकॉम से जुड़े मामलों को देखने वाली संस्था ट्राई ने अपनी वेबसाइट को नए रूप में पेश किया है. इस नई वेबसाइट में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं और इसे सोशल मीडिया से भी जोड़ा गया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
TRAI Upgrade Website: भारत में टेलीकॉम से जुड़े मामलों को देखने वाली संस्था ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने अपनी वेबसाइट को नए रूप में पेश किया है. इस नई वेबसाइट में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं और इसे सोशल मीडिया से भी जोड़ा गया है. इसका मकसद लोगों को आसानी से जानकारी उपलब्ध कराना और इंगेजमेंट बढ़ाना है.
आसानी से मिलेगी जानकारी
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक इस नई वेबसाइट पर टेलीकॉम और ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े नियम, नीतियां, कानून, आंकड़े और इंडस्ट्री ट्रेंड्स की पूरी जानाकारी मिलेगी. ये सभी जानकारी आम जनता, स्टेकहोल्डर्स और रीसर्चर्स के लिए आसानी से उपलब्ध होगी. पुरानी वेबसाइट तीन महीने तक एक्सेसिबल रहेगी ताकि आसानी से बदलाव हो सके. ट्राई का मानना है कि इन सुधारों से ट्रांसपेरेंसी में सुधार होगा.
नई वेबसाइट में मिलने वाले नए फीचर्स
1. टेलीकॉम और ब्रॉडकास्टिंग सेक्टर के लिए एक नया डैशबोर्ड बनाया गया है.
2. रिसर्च के लिए डेटा डाउनलोड की सुविधा दी गई है.
यह भी पढ़ें - कैसे हुई Google की शुरुआत? जानें सबसे पॉपुलर सर्च इंजन के बनने की दिलचस्प कहानी
3. एक ग्रिड व्यू फीचर दिया गया है, जिससे यूजर्स डेटा को नए और इंटरेक्टिव तरीके से देख सकते हैं.
4. ईमेल के साथ-साथ यूजर्स अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब, लिंक्डइन, व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स आदि पर सीधे डॉक्यूमेंट्स शेयर कर सकते हैं.
5. ट्राई के लेटेस्ट रिलीज और अपडेट के सब्सक्रिप्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा.
6. अथॉरिटी की ब्रीफ प्रोफाइल.
7. नई वेबसाइट आईओएस, एंड्रॉइड और अलग-अलग प्लेटफार्म्स के साथ कंपैटिबल है.
8. एक ब्लॉग जिसमें रजिस्टर्ड यूजर्स कमेंट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Reliance Jio: मुकेश अंबानी के लिए बुरी खबर, हाथ से रेत की तरह फिसले यूजर्स
9. अपकमिंग इवेंट्स के बारे में जानकारी पब्लिश करने की सुविधा.
10. ओपन हाउस डिस्कशन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.