Truecaller AI Feature: आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और टेक्नॉलॉजी भी काफी तेजी से तरक्की कर रही है. इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग धोखाधड़ी करने लगे हैं. ये लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके किसी की आवाज की नकल कर लेते हैं और फिर उसी आवाज में फोन करके लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं. इसी धोखाधड़ी को रोकने के लिए कॉलर आईडी ऐप Truecaller ने एक नया तरीका निकाला है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों को फ्रॉड का शिकार होने से रोकने के लिए Truecaller ने एक नया फीचर डेवलप किया है, जिसका नाम AI Call Scanner है. ये स्मार्टफोन पर आने वाली कॉल को सुनकर यह पता लगा सकता है कि फोन करने वाला इंसान है या कोई मशीन बोल रही है. अगर यह स्कैनर पाता है कि कोई मशीन बोल रही है, तो वो आपको बता देगा कि यह फ्रॉड कॉल है.


Truecaller का ये फीचर अभी सिर्फ अमेरिका में शुरू हुआ है. उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में ये भारत और दूसरे देशों में भी आ जाएगा. Truecaller का कहना है कि उनके 40 करोड़ से ज्यादा लोग हर महीने इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं. इससे पता चलता है कि आजकल हर किसी को धोखाधड़ी से बचने के लिए ऐसे ही किसी टूल की जरूरत है.


इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए क्या चाहिए 


Truecaller के इस AI कॉल स्कैनर फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Truecaller ऐप का लेटेस्ट वर्जन 14.6 होना चाहिए. साथ ही, ये फीचर फिलहाल Truecaller के प्रीमियम प्लान में ही मिलेगा लेकिन आप इसे फ्री ट्रायल के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं.


AI कॉल स्कैनर को चालू करने का तरीका


1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Truecaller को मेन कॉलिंग ऐप सेट कर लें.
2. जब भी आपके पास कोई संदिग्ध कॉल आए तो 'Start AI Detection' शुरू करें.
3. इसके बाद थोड़ी देर के लिए कॉल रुक जाएगा क्योंकि AI सामने वाले की आवाज रिकॉर्ड करके उसका विश्लेषण करेगा.
4. जांच के बाद आपको तुरंत सूचना मिल जाएगी कि ये आवाज असली इंसान की है या किसी मशीन की है.