नई दिल्ली: भारत समेत पूरी दुनिया में लगभग 1 घण्टे ट्विटर डाउन रहा. ट्विटर का सर्वर शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे डाउन हुआ था. इस दौरान ट्विटर इंक की वेबसाइट और ऐप को ओपन करने में हजारों यूजर्स को परेशानी हुई. इसके अलावा पेज लोड होने, ट्विटर पोस्ट देखने में असुविधा हुई. हालांकि बाद में ट्विटर ने इस टेक्निकल बग को ठीक कर लिया.


टाइमलाइन नहीं हो रही थी लोड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर के सर्वर डाउन होने से भारत के कई शहरों में भी यूजर्स को ट्विटर का इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद और चेन्नई समेत अन्य शामिल हैं. यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि वे ट्वीट नहीं देख पा रहे हैं. साथ ही उन ट्वीट्स के रिप्लाई भी लोड नहीं कर पा रहे हैं जो पहले से ही कैश मेमोरी में मौजूद थे. इसके अलावा लोगों की timeline लोड हो नहीं हो रही थी और ना ही ट्वीट हो रहा था. स्क्रीन पर लिख कर आ रहा था 'Error Something Went Wrong.'



टेक्निकल बग की वजह से हो रही थी परेशानी


यूजर्स की शिकायत के बाद ट्विटर ने इसे ठीक किया. इस ग्लोबल outage पर ट्विटर ने बयान जारी कर कहा कि एक टेक्निकल बग की वजह से ट्विटर पर टाइमलाइन नहीं लोड हो पा रही थी और लोग ट्वीट नही कर पा रहे थे लेकिन अब सब ठीक हो गया है.


सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हुए मीम्स


लगभग 1 घण्टे तक डाउन रहने के बाद आखिरकार ट्विटर भारतीय समय अनुसार रात साढ़े 11 बजे फिर से चालू हो सका. ट्विटर डाउन होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोग जमकर ट्विटर के डाउन होने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. आलम ये था कि ट्विटर पर खुद #twitterdown ट्रेंड करने लगा.