Verified Users Charge on Twitter: ट्विटर ने इसका इस्तेमाल करने वालों के वेरिफाइड यूजर्स के लिए प्रति माह 19.99 डॉलर (1,647.54 रुपये) शुल्क लेने की योजना बनाई है। द वर्ज, के अनुसार कंपनी के मालिक एलन मस्क ने कर्मचारियों से कहा है कि वे समय सीमा के भीतर प्लेटफॉर्म पर पेमेंट वेरिफिकेशन शुरू करने की उनकी योजना को लागू करें या कंपनी छोड़ दें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतिरिक्त सुविधाओं के लिए भी चुकानी पड़ेगी रकम 


गौरतलब है कि कंपनी की अतिरिक्त सुविधाओं को हासिल करने के लिए 4.99 डॉलर (411.27 रुपये) प्रति माह की ट्विटर ब्लू की वैकल्पिक सदस्यता, जो इसका इस्तेमाल करने वालों भी सत्यापित करती है, अब महंगी हो जाएगी. 


रिपोर्ट में निकल कर आई है जानकारी 


रिपोर्ट में कहा गया है कि वेरिफाइड कंज्यूमर्स के पास ब्लू टिक चेकमार्क रखने के लिए मौजूदा प्लान के तहत सदस्यता हासिल करने के लिए 90 दिन का समय होगा. एलन मस्क ने इस सुविधा को लॉन्च करने की समय सीमा सात नवंबर तक तय की है.


Elon Musk के मालिक बनते ही Twitter में होने लगे बड़े बदलाव 


गौरतलब है कि, एक साल पहले ट्विटर ब्लू की सदस्यता हासिल करने वालों को कुछ प्रकाशकों के लेखों को बगैर विज्ञापनों के बिना पढ़ने समेत अन्य कई सुविधाएं प्रदान की गईं थीं. मस्क व्यवसाय के कुल राजस्व का आधा हिस्सा कवर करने के लिए ट्विटर की सदस्यता बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं.


हाल ही में मस्क ने कहा था कि प्लेटफॉर्म का विस्तार कर इस पर लिखने के लिए 280 शब्दों की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर पोस्ट किए जाने वाले वीडियो की लंबाई भी बढ़ाने पर विचार कर रही है.


इनपुट: आईएएनएस


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर