Uday Kotak: फेमस बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक ने क्विक कॉमर्स (तेजी से सामान पहुंचाने वाली सर्विस) के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि यह लोकल दुकानदारों के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है और यह राजनीतिक मुद्दा भी बन सकता है. CNBC TV18 के एक इवेंट में में बोलते हुए उदय कोटक ने कई अन्य देशों के विपरीत भारत में क्विक कॉमर्स की सफलता पर प्रकाश डाला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या होता है क्विक कॉमर्स?
क्विक कॉमर्स का मतलब है कि ग्राहकों को ऑर्डर किए हुए सामान 10 से 30 मिनट में पहुंचा दिया जाता है. ब्लिंकिट, जेप्टो, स्विगी इंस्टामार्ट और फ्लिपकार्ट मिनट्स भारत की प्रमुख क्विक कॉमर्स कंपनियां हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 2030 तक क्विक कॉमर्स का मार्केट 40 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. 


कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक ने कहा कि भारत दुनिया का एक अनूठा देश है जहां क्विक सर्विस रिटेल सफल हुआ है, जबकि दुनिया के अधिकांश हिस्सों में यह मॉडल उतना प्रभावी नहीं रहा है. 


यह भी पढ़ें - क्या भारत के लिए खतरा है Elon Musk का Starlink? हाई स्पीड इंटरनेट की आड़ में नेशनल सिक्योरिटी में तो नहीं लगाएगा सेंध


उदय कोटक ने सकारात्मक प्रभाव को स्वीकार किया, लेकिन उन्होंने भारतीय व्यवसायों को ऐप्पल, मेटा और यूनिलीवर जैसे मजबूत कंज्यूमर ब्रांड विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रोडक्ट इनोवेशन और क्रिएटिविटी पर ध्यान केंद्रित करने के महत्व पर जोर दिया. 


यह भी पढ़ें - टेलीकॉम इंडस्ट्री में धमाल मचा रहा BSNL का ये प्लान, सबसे कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और इतना कुछ


ओपन ट्रेड इन्वायरमेंट
उदय कोटक ने कहा है कि देश में छोटे व्यवसायों को बहुत ज्यादा सुरक्षा देने से बड़ी कंपनियों को नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि अगर हम हमेशा छोटे व्यवसायों को बचाने की कोशिश करेंगे तो बड़ी कंपनियां आगे नहीं बढ़ पाएंगी. उन्होंने ओपन ट्रेड इन्वायरमेंट बनाने की बात कही, जिससे भारतीय व्यवसाय वैश्विक बाजार में आगे बढ़ सकें.