फोन है या हथौड़ा? जमीन पर पटकने से भी नहीं आएगी खरोंच, फुल चार्ज में चलेगा 24 दिन तक
Rugged Smartphone: चीनी कंपनी Ulefone, जो रग्ड फोन बनाने के लिए जानी जाती है. उसने अब नया स्मार्टफोन लानी वाली है. यह फोन काफी मजबूत होने वाला है. इसके अलावा बैटरी इतनी होगी कि इसको 24 दिन तक चलाया जा सकेगा.
Ulefone Armor 27T Pro: Ulefone Armor 27T Pro एक ऐसा मजबूत स्मार्टफोन है जिसमें बहुत अच्छी फ्लिर थर्मल इमेजिंग कैपेसिटी है. यह फोन 19 अगस्त से बिकना शुरू होगा. इसमें मजबूती के साथ-साथ नई तकनीक भी दी गई है. इस फोन में एक बहुत ही अच्छा फ्लिर थर्मल कैमरा लगा है, जिससे इसे प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें एक नया My FLIR Pro ऐप भी है, जिससे आप तस्वीरों को बेहतर बना सकते हैं, उनका विश्लेषण कर सकते हैं और अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं. इसके अलावा, फोन में 64MP का ओमनीविजन OV64B सेंसर और Ulefone नाइटएल्फ अल्ट्रा 3.0 एल्गोरिथ्म है, जिससे आप बिल्कुल अंधेरे में भी साफ और अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं.
Ulefone Armor 27T Pro: Battery
इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5जी चिपसेट लगा है और इसमें 24GB तक की रैम हो सकती है, जिससे आप एक साथ कई काम आसानी से कर सकते हैं और 5जी नेटवर्क पर तेजी से वीडियो देख सकते हैं, गेम खेल सकते हैं और इंटरनेट चला सकते हैं. इसमें 10600mAh की बैटरी है और इसे 120 वाट के चार्जर से बहुत तेजी से चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, इसमें 33 वाट का डॉक चार्जर भी है जिससे आप इसे आसानी से चार्ज कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो 576 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 58 घंटे तक कॉल टाइम और 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है. यानी फोन 24 दिन तक ऑन रह सकता है.
Ulefone Armor 27T Pro: Durability
यह फोन बहुत मजबूत बनाया गया है और इसमें IP68/IP69K रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन है, जिससे यह धूल, पानी, तेज पानी की धार और बहुत ज्यादा गर्मी या ठंडक से सुरक्षित रहता है. इसमें लगी बैटरी -30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 55 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी अच्छे से काम करती है.
अगर आपको थर्मल इमेजिंग की जरूरत नहीं है, तो आप Ulefone Armor 27 Pro भी खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 269.99 डॉलर (करीब 23 हजार रुपये) है. इस फोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है. दोनों ही फोन 19 अगस्त से पूरी दुनिया में उपलब्ध होंगे.