नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिए जल्द बड़ी सौगात देने वाले हैं. यूपी सरकार ने घोषणा की है कि वो युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट मुफ्त (Free Smartphone-Tablet) में बांटेगी. स्टूडेंट्स यूपी में मुफ्त स्मार्टफोन, टैबलेट योजना वितरण की तारीख आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से निशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण शुरू हो जाएगा. आइए जानते हैं कब और कहां करना है रजिस्ट्रेशन...


पोर्टल पर मिलेगी सारी जानकारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए डीजी शक्ति नाम से पोर्टल बनाया गया है. इसी पोर्टल के माध्यम से स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण और छात्रों को भविष्य में पढ़ाई के लिए कंटेंट दिया जाएगा. इसके अलावा स्मार्टफोन और टैबलेट के बारे में समय-समय पर छात्रों को उनके मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर सूचना दी जाएगी.


पूरी व्यवस्था  है बिल्कुल फ्री


सरकार की ओर से छात्रों को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट देने के लिए राहत दी गई है और उन्हें कहीं भी रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. रजिस्ट्रेशन से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण तक पूरी व्यवस्था फ्री है. छात्रों का डेटा कॉलेजों की ओर से यूनिवर्सिटी को दिया जा रहा है और यूनिवर्सिटी के माध्यम से ही छात्रों के डेटा फीडिंग हो रही है. 


बांटे जाएंगे 5 लाख स्मार्टफोन


बता दें पहले फेज में यूपी में 2.5 लाख टैबलेट और 5 लाख स्मार्टफोन बांटे जाएंगे. कोरोना के चलते ऑनलाइन क्लासेस हो रही हैं. ऐसे में इन गैजेट्स को जरूरतमंद स्टूडेंट्स को बांटना जरूरी है.