UP Nikay Chunav Results: इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं, यहां Online देखें निकाय चुनाव के नतीजे
UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के बाद आज इनके नतीजे आने वाले हैं जिसका प्रदेशवासियों को बेसब्री से इन्तजार है, अगर आप नतीजे देखना चाहते यहीं तो इस वेबसाइट पर आपको पलक झपकते ही नतीजों की हर जानकारी मिल जाएगी.
UP Nikay Chunav Results 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में पूरे हो चुके हैं और आज फैसले का दिन है और सुबह 8 बजे से वोट काउंटिंग का सिलसिला शुरू हो जाएगा, हर कोई इन चुनावों के नतीजे जानना चाहता है, हालांकि कई बार आप नतीजों से लाइव अपडेट नहीं रह पाते हैं. अगर आप घर पर हैं तब तो टीवी चला कर नतीजे देख सकते हैं लेकिन आप अगर ट्रैवेल कर रहे हों या फिर घर से बाहर हों तो चुनाव के नतीजे देख पाना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसा आपके साथ ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको ऑनलाइन तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी बदौलत आप बेहद ही सटीक तरीके से देख सकते हैं कि कौन सी पार्टी आगे चल रही है. अगर आप भी काउंटिंग की पल-पल की अपडेट रखना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप कहीं से ही नतीजों पर नजर बना कर रख सकते हैं.
इन वेबसाइट्स पर जा कर देखे जा सकते हैं नतीजे
आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते ही हैं, अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो स्मार्टफोन पर उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है. आपको तो बस ये करना है कि ZeeNews.Com की वेबसाइट पर जाना है और यहां पर आपको तुरंत काउंटिंग से लेकर फाइनल रिजल्ट आने तक की सारी डीटेल्स मिल जाएंगी. जी न्यूज पर आप नतीजों के बारे में विस्तार से समझ सकते हैं. इसके अलावा आप इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं और उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजों पर नजर बनाकर रख सकते हैं. इन तरीकों से आप चुनाव के नतीजों के बारे में समझ सकते हैं.
सभी राजनीतिक दलों ने लगाया है पूरा जोर
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने अपना पूरा जोर लगाया है और आज नतीजों की घड़ी है. सत्ताधारी बीजेपी समेत सभी राजनैतिक दलों ने चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया है और आज उत्तर प्रदेश की जनता की नजर नतीजों पर बनी हुई है. अगर आप काउंटिंग पर पल-पल की अपडेट चाहते हैं तो इन तरीकों से आप ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप से नजर बनाए रख सकते हैं. इतना ही नहीं आप Zee News चैनल पर भी जाकर काउंटिंग की अपडेट ले सकते हैं जो सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी.