अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प टिकटॉक के सबसे बड़े आलोचकों में से एक थे. 2020 में, उन्होंने यह कहते हुए एक आदेश भी जारी किया था कि टिकटॉक द्वारा डेटा इकट्ठा करना 'चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को अमेरिकियों की व्यक्तिगत और महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंचने की अनुमति देता है.' हालांकि, अब चीनी सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक को बैन करने पर ट्रम्प ने एतराज़ जताया है. टिकटॉक बैन पर ट्रम्प ने कहा कि यूएस में टिकटॉक बैन होने से फेसबुक का बिजनेस डबल हो जाएगा. यह कंपनी लोगों के लिए दुश्मन है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि फेसबुक अच्छा करें. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि जिसने चुनाव में धोखा किया है वो अच्छा काम करें. वो देश के लिए असली दुश्मन है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूएस में हो सकता है टिकटॉक बैन


अमेरिका में चीन के सोशल मीडिया ऐप, टिकटॉक को बैन करने की चर्चा चल रही है. हाल ही में, अमेरिकी संसद की एक महत्वपूर्ण कमेटी ने सर्वसम्मति से एक ऐसे कानून को आगे बढ़ाने के लिए मतदान किया है जिसके तहत टिकटॉक को या तो अगले 6 महीने में बिक जाना होगा या फिर बैन का सामना करना होगा. टिकटॉक का कहना है कि ये कानून असल में इसे पूरी तरह से बैन करने का ही छिपा हुआ तरीका है और उनका अमेरिकी कारोबार सुरक्षित है.


ये खबरें आ रही हैं कि टिकटॉक बंद करने के प्लान से कई यूजर्स खुश नहीं हैं और उन्होंने अमेरिकी सांसदों को फोन करके अपनी नाराजगी जताई है. व्हाइट हाउस का कहना है कि अगर अमेरिकी संसद इस कानून को मंजूरी देती है, तो राष्ट्रपति बाइडन इस पर दस्तखत कर देंगे. 


उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से हट चुके भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी ने ट्रम्प की बात का समर्थन किया है. उनका कहना है कि 'चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बुराई करना आसान है. लेकिन असल समस्या को समझना ज्यादा मुश्किल है.' उन्होंने कहा कि 'पूर्व राष्ट्रपति कानून बनाकर टिकटॉक को बंद करने के खिलाफ सही थे.'