Dehumidifier Users in Indian Market: बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में जैसे ही बारिश बंद होती है उसके बाद थोड़ी बहुत धूप निकलती है और इसकी वजह से मौसम में भयंकर उमस होने लगती है. उमस की सबसे बुरी बात यह है कि इस मौसम में ना ही कूलर काम करते हैं और ना ही पंखे काम करते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मौसम में नमी ही इतनी ज्यादा हो जाती है की कूलर और पंखों की हवा आप तक पहुंची नहीं पाती है. इतना ही नहीं इस मौसम में एक बार पसीना निकलना शुरू हो जाए तो फिर यह बंद नहीं होता आखिर में थक हार कर लोगों को एयर कंडीशनर का ही सहारा लेना पड़ता है. हालांकि आपके घर में अगर एयर कंडीशनर भी ना हो तो समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. दरअसल एक आम एयर कंडीशनर की कीमत ₹25000 से लेकर ₹50000 के बीच होती है. ऐसे में हर किसी के लिए से खरीद पाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए ऐसा यंत्र लेकर आए हैं जो किसी कूलर की कीमत में आपको मिल जाएगा लेकिन यह एयर कंडीशनर की तरह काम करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सा है यह यंत्र


जिस यंत्र के बारे में हम बात कर रहे हैं उसे डीह्यूमिडिफायर कहते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सस्ता है और आकार में छोटा है उसके बावजूद भी यह उमस भरी गर्मी सोखने के मामले में एयर कंडीशनर पर भारी पड़ता है. इसकी कीमत जानेंगे तो आपको यकीनन झटका लगेगा क्योंकि इस ग्राहक सिर्फ ₹6000 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. इतनी कम कीमत में तो आज की तारीख में कूलर खरीदना भी काफी मुश्किल है. ऐसे में अगर आप गर्मी से निजात पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. 


डीह्यूमिडिफायर कई अलग-अलग साइज में उपलब्ध है जिसे आप अपने छोटे कमरे से लेकर हॉल और किचन के लिए भी खरीद सकते हैं. इसे आप टेबल पर रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही अपने कमरे की वॉल पर भी फिक्स करवा सकते हैं. यह यंत्र बेहद ही दमदार है और अगर आप एयर कंडीशनर खरीदने का बजट नहीं बन पा रहे हैं तो इसे खरीद कर उमस भरी गर्मी से निजात पा सकते हैं. उमस के मौसम में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको किसी बड़े एरिया के लिए इस यंत्र का इस्तेमाल करना है तो आपको साइज के ऑप्शंस भी मिल जाते हैं.