How to Boost Laptop Speed: आजकल लैपटॉप हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है. इसकी सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे अपने साथ किताब की तरह कहीं भी ले जा सकते हैं. वहीं, डेस्कटॉप एक ही जगह पर रखा रहता है. लगभग सभी लोग लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं. इसकी मदद से बड़े लोग अपने ऑफिस का काम कर सकते हैं तो वहीं, बच्चे ऑनलाइन क्लासेस कर सकते हैं. लेकिन आपने अक्सर ऐसा होता है कि लैपटॉप हैंग होने लगता है. इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि लैपटॉप का पुराना होना, लैपटॉप में ज्यादा ऐप्स और फाइलें होना, लैपटॉप में वायरस या मैलवेयर होना आदि. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके लैपटॉप में भी हैंगिंग की समस्या हो रही है तो परेशान मत होइए. यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने लैपटॉप की हैंगिंग की समस्या को कम कर सकते हैं और लैपटॉप को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. 


1. अपने लैपटॉप को अपडेट रखें


लैपटॉप के अपडेट में अक्सर हैंगिंग की समस्या को कम करने के लिए सुधार किए जाते हैं. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका लैपटॉप हैंग न हो तो उसे अपडेट रखें. 


2. लैपटॉप में बैकग्राउंड ऐप्स को बंद रखें


बैकग्राउंड ऐप्स भी हैंगिंग की समस्या का कारण बन सकते हैं. इसलिए जब भी आप लैपटॉप का इस्तेमाल करें तो यह सुनिश्चि करें कि सिर्फ वही ऐप्स बैकग्राउंड में चलें, जिनकी आपको जरूरत हो. बैकग्राउंड में चलने वाल अन्य ऐप्स को बंद कर दें. 


3. अनावश्यक फाइल्स और ऐप्स को डिलीट करें


अगर आपके लैपटॉप में बहुत सारी फाइलें और ऐप्स हैं तो यह भी हैंगिंग की समस्या का कारण बन सकता है. इसलिए अपने लैपटॉप में अनावश्यक फाइल्स और ऐप्स को डिलीट कर दें. लैपटॉप में वही ऐप रखें जिनका आप इस्तेमाल करते हों.


4. लैपटॉप को ठंडे स्थान पर रखें


ज्यादा गर्मी भी लैपटॉप के हैंगिंग की समस्या का कारण बन सकती है. इसलिए अपने लैपटॉप को ठंडे स्थान पर रखें.


5. लैपटॉप को बेहतर हार्डवेयर के साथ अपग्रेड करें


अगर आपका लैपटॉप पुराना है तो भी वह हैंग हो सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका लैपटॉप हैंग न हो तो उसे बेहतर हार्डवेयर के साथ अपग्रेड करें.